सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए भाव - Punjab Times

सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए भाव

सोने-चांदी की वायदा कीमतों में सोमवार को गिरावट देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इन दोनों धातुओं की कीमतों में सोमवार को गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.62 फीसद या 270 रुपये की गिरावट के साथ 43,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, तीन अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव सोमवार सुबह 0.52 फीसद या 226 रुपये की गिरावट के साथ 43,345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमतों की बात करें, तो इसमें सोमवार सुबह जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव सोमवार सुबह 2.98 फीसद या 1219 रुपये की गिरावट के साथ 39,675 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा एमसीएक्स पर सोमवार सुबह 3 जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव 2.82 फीसद या 1160 रुपये की गिरावट के साथ 39,993 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वैश्विक स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोमवार सुबह  सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.67 फीसद या 10.86 डॉलर की गिरावट के साथ 1617.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव सोमवार सुबह 3.30 फीसद या 0.48 डॉलर की गिरावट के साथ 13.99 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

क्रूड ऑयल के वायदा भाव की बात करें, तो एमसीएक्स पर सोमवार सुबह इसमें गिरावट देखने को मिली। यह सोमवार सुबह 5.41 फीसद या 92 रुपये की गिरावट के साथ 1,607 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देश में  संपूर्ण लॉकडाउन चल रहा है। कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने देश में लॉकडाउन की घोषणा की है। देश भर में लॉकडाउन के चलते इस समय भारत में सोने-चांदी के हाजिर बाजार बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed