आईफा रॉक्स में शिरकत करने पहुंचीं कैटरीना रेड लो बैक गाउन में बेहद ग्लेमैरस लग रही थींआईफा रॉक्स में शिरकत करने पहुंचीं कैटरीना रेड लो बैक गाउन में बेहद ग्लेमैरस लग रही थीं

बॉलीवुड के सबसे मशहूर अवॉर्ड शो IIFA Rocks 2019 का आयोजन इस बार मुंबई में किया जा रहा है। इससे पहले हर बार आईफा किसी दूसरे देश में आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार सितारों से सजा ये अवॉर्ड फंक्‍शन मुंबई में ही होने जा रहा है।

सोमवार को इन पुरस्‍कारों की शुरुआत की गई, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां नज़र आईं। कैटरीना कैफ से लेकर एक्‍ट्रेस रकुलप्रीत, राधिका आप्‍टे, अली फज़ल, विक्की कौशल, ऋचा चड्ढा जैसे कई सितारे आईफा के ग्रीन कारपेट पर नज़र आए।

आईफा 2019 का आयोजन 18 सितंबर को होना है वहीं, आईफा रॉक्स एक प्री-अवॉर्ड इवेंट है। आपको बता दें कि इस बार अभिनेता अली फज़ल और राधिका आप्‍टे आईफा रॉक्‍स के होस्‍ट के तौर पर नज़र आए।  आप भी देखिए IIFA Rocks 2019 की खूबसूरत तस्‍वीरें:

ऐसा कोई भी लुक या स्टाइल नहीं है जो कैटरीना कैफ कैरी नहीं कर सकतीं। आईफा रॉक्स में शिरकत करने पहुंचीं कैटरीना रेड लो बैक गाउन में बेहद ग्लेमैरस लग रही थीं।

एक बार फिर विक्की कौशल ने अपने सिम्पल लुक से सभी का दिल जीत लिया। विक्की ब्लैक रंग के सूट में काफी आकर्षक लग रहे थे।

अली फज़ल और राधिका आप्टे ने शो को होस्ट किया। अली फज़ल ने इवेंट से पहले कहा, “आईफा ने मुझे होस्ट बनाकर काफी बज़ा रिस्क लिया है। मुझे बोलना पसंद है। देखते हैं ये कैसा रहता है। मैंने इससे पहले कभी भी कोई इवेंट होस्ट नहीं किया है। लेकिन काफी मज़ा आएगा क्योंकि मैं राधिका को भी पहले से जानता हूं। वह एक दोस्त हैं। यह टीम मज़ेदार है।”

इस इवेंट में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और रकुलप्रीत भी नज़र आए।

आपको बता दें कि तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली निर्माता संजय राउतरे और निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘अंधाधुन’ ने सोमवार की रात मुंबई में शुरू हुए आईफा अवार्ड्स की पहली ही शाम को धमाल मचा दिया। तकनीकी कैटेगरी के अवॉर्ड्स समारोह आईफा रॉक्स में फिल्म ‘अंधाधुन’ चार पुरस्कार जीतकर नंबर वन रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *