सोनम कपूर ने बयां किया दर्द, ‘मेरे साथ कोई बॉलीवुड एक्टर काम नहीं करना चाहता था’

Sonam Kapoor ने बयां किया दर्द, 'मेरे साथ कोई बॉलीवुड एक्टर काम नहीं करना चाहता था'

Sonam Kapoor Heartbreaking Confession सोनम के करियर में भी एक बार ऐसा वक्त आया था जब उनके साथ कोई बॉलीवडु एक्टर काम नहीं करना चाहता था।

नई दिल्ली,बॉलीवडु एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भले की कम फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। साल 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ ने भी काफी तारीफें बटोरी थीं। कई हिट फिल्में देने वालीं सोनम के करियर में भी एक ऐसा वक्त आया था जब उनके साथ कोई बॉलीवुड एक्टर काम नहीं करना चाहता था। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए खुद सोनम ने इस बात खुलासा किया है।

‘सांवरिया’ (2007) फिल्म से डेब्यू करने वाली सोनम ने बताया, क्योंकि मैं अनिल कपूर की बेटी हूं इसलिए सबके लगता था कि मैं सिल्वर स्पून बेबी हूं जबकि ऐसा नहीं था। लोग ये नहीं जानते कि ‘आईशा’ (2010) और ‘दिल्ली 6’ (2009) में काम करने के लिए मैंने भी ऑडिशन दिया था। ऑडिशन में पास होने के बाद मुझे फिल्म मिली।

‘मैं बता नहीं सकती कि ये सब कितना मुश्किल था। क्या आप जानते हैं ‘खूबसूरत’ बनाने में हमें कितनी मेहनत लगी थी। कोई बॉलीवुड एक्टर मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था क्योंकि फिल्म का नाम ‘खूबसूरत’ था। मुझे फवाद खान को पाकिस्तान से लाना पड़ा, और देखिए उसके बाद क्या हुआ! फवाद खान एक बड़े स्टार बन गए। उनमें बहुत कॉन्फीडेंस आ गया।

आपको बता दें कि सोनम ने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में कीं जैसे नीरजा, दिल्ली 6, एक लड़की देखा तो ऐसा लगा, वीरे दी वेडिंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed