PM Narendra Modi से Anurag Kashayp ने की शिकायत, बेटी को मिली घिनौनी धमकी

नई दिल्ली, फिल्म निर्देशक और फिल्म निर्माता Anurag Kashayp ने भारत के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे Narendra Modi को सोशल मीडिया पर बधाई दी हैl साथ ही उन्होंने एक पोस्ट की फोटो साझा की हैl जिसमें एक व्यक्ति उनकी बेटी Aaliyah Kashayp के साथ ओछी हरकत करने की बात कह रहा हैl अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर लिखा है,’प्यारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर आपकी जीत के लिए बधाई और आपकी सभी को साथ लेकर चलने वाले संदेश के लिए आभारl सर कृपया कर हमें यह भी बताएं कि जो आपके चाहने वाले हैं और जो आप की विजय मेरी बेटी को इस प्रकार के संवेदनहीन संदेश देने के साथ धमकाते हुए मना रहे हैं, उनसे कैसे निपटा जाए?’

गौरतलब है कि चौकीदार राम संगी नामक आईडी से आई कमेंट पर अनुराग कश्यप ने यह बात कही हैl अनुराग कश्यप ने एक फोटो साझा किया हैl जिसमें लिखें कमेंट हम आपको नहीं बता सकते क्योंकि उसमें कई प्रकार की आपत्तिजनक बातें महिला के बारे में कही गई हैl अनुराग कश्यप के द्वारा लिखे गए इस कमेंट के बाद अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोई प्रतुत्तर नहीं आया हैl गौरतलब है कि हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों ने बंपर मतों से विजयी बनाया हैl

इतना ही नहीं उनके पार्टी के 350 से अधिक सांसद चुनकर आ रहे हैl अनुराग कश्यप बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक हैl उन्होंने हाल ही में विकी कौशल, तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन को लेकर फिल्म मनमर्जियां बनाई थीl इसके अलावा और भी कई फिल्मों के सफल निर्देशक के तौर पर जाने जाते है अनुराग कश्यपl अनुराग कश्यप इसके पहले भी कई बार ट्रोल का शिकार हो चुके हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed