Aditya Pancholi ने Kangana Ranaut के वकील पर झूठे रेप केस में फंसाने का लगाया आरोप

नई दिल्ली, फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली और कंगना रनौत का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा हैl अब आदित्य पंचोली ने एक विडियो जारी किया हैl जिसके माध्यम से उन्होंने कंगना रनौत के वकील पर यह आरोप लगाया है कि वह उन्हें कंगना रनौत पर किये गये मानहानि का केस वापिस नहीं लेने के लिए कह रहे हैl ऐसा नहीं करने की परिस्थिति में उनपर बलात्कार का आरोप लगाकर झूठे केस में फसाने की बात कहने का आरोप लगाया हैl

आदित्य पंचोली ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन और कंपनी mid-day.com को एक वीडियो दिया हैl जिसमें आदित्य पंचोली उनकी पत्नी जरीना वहाब के साथ कंगना रनौत के वकील के साथ बैठकर बातें करते नजर आ रहे हैंl इस वीडियो में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि कंगना रनौत के वकील आदित्य पंचोली को इशारों-इशारों में उन्हें केस वापस लेने की नसीहत दे रहे हैंl गौरतलब है कि आदित्य पंचोली ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कर रखा हैl जोकि कोर्ट में चल रहा हैl आदित्य पंचोली ने इस वीडियो के साथ एक प्राइवेट कंपनी का सर्टिफिकेट भी साझा किया हैl

जोकि इस वीडियो की सत्यता प्रमाणित होने की बात कहती हैl इसके बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी वर्सोवा पुलिस स्टेशन में भी एक केस फाइल करवाया हैl गौरतलब है कि कंगना रनौत और आदित्य पंचोली का विवाद बहुत पुराना है और दोनों कई मौकों पर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहे हैंl अब दुबारा इस मामले ने तूल पकड़ा हैl

अब देखना है इस पर मुंबई पुलिस क्या कार्रवाई करती हैl कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली पर उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया हैl अब देखना है इस पर कंगना रनौत का क्या उत्तर आता हैl वैसे Kangana Ranaut in दिनों Cannes film festival में भाग लेने फ़्रांस पहुंची हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed