उत्तराखंड में पेशानी पर बल डाल रहा दावानल, तीन दिन में 41 घटनाएं - Punjab Times

उत्तराखंड में पेशानी पर बल डाल रहा दावानल, तीन दिन में 41 घटनाएं

देहरादून। उत्तराखंड में जंगलों की आग अब पेशानी पर बल डालने लगी है। बीते तीन दिनों के भीतर ही आग की 41 घटनाएं सामने आईं। इसके साथ ही इस फायर सीजन में राज्य में जंगल की आग की घटनाओं की संख्या 129 पहुंच चुकी है, जिनमें 183 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

यही नहीं, नैनीताल डिवीजन में आग बुझाते वक्त मधुमक्खियों के हमले में चार वनकर्मी भी घायल हुए हैं। ऐसे में अब महकमे की निगाहें इंद्रदेव पर टिक गई हैं कि वे कब मेहरबान हों और जंगल आग से महफूज रह सकें।

राज्य में इस मर्तबा मौसम के साथ देने से जंगल में आग की घटनाएं नाममात्र को ही दिख रही थीं। अलबत्ता, पिछले एक पखवाडे में पारे की उछाल के साथ ही जंगल भी धधकने लगे। इस बीच तमाम स्थानों पर चले तूफान ने उन क्षेत्रों में विकट स्थिति पैदा कर दी, जहां आग लगी थी।

अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि एक से तीन मई के भीतर राज्यभर में 41 स्थानों पर जंगल धधक उठे। इससे पहले तक आग की घटनाओं की संख्या 88 थी। अब कुल 129 घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में विभाग को चिंता सालने लगी है कि यदि आग ऐसे ही भड़कती रही तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

हालांकि, नोडल अधिकारी वनाग्नि प्रमोद कुमार सिंह के मुताबिक विभाग की ओर से सभी जगह तैयारियां पूरी हैं। जहां भी आग की घटना सामने आ रही है, वहां कर्मचारी तुरंत इसे बुझाने में जुट रहे हैं। जगह-जगह स्थानीय लोगों का सहयोग भी मिल रहा है।

पिछले पांच वर्षों में दावानल 

वर्ष—————–प्रभावित क्षेत्र———क्षति

2018—————–4480.04——-86.05

2017—————–1244.64——18.34

2016—————–4437.75——46.502

2015—————–701.61———7.943

2014—————–930.33———4.39

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed