Box Office: रणवीर सिंह की गली बॉय ने पहले दिन किया धमाका

मुंबई। ‘अपना टाइम आएगा’। और आ गया l रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ने शानदार ओपनिंग ली है और पहले दिन 18 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर धमाका कर दिया है l

शुक्रवार की बजाय गुरुवार वेलंटाइन डे के दिन रिलीज़ हुई ज़ोया अख्तर की गली बॉय ने पहले दिन 18 करोड़ 70 लाख रूपये की ओपनिंग ली है l हालांकि वेलंटाइन डे की छुट्टी नहीं होती है लेकिन फिर भी नए जनरेशन ने इस फिल्म को पहले दिन ही हाथों हाथ लिया है। करीब दो घंटे 33 मिनिट की इस फिल्म का बजट 40 से 45 करोड़ के बीच बताया जाता है l फिल्म को दुनिया भर में 4101 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है जिसमें से भारत में 3350 और ओवरसीज में 751 स्क्रीन्स हैं l माना जा रहा था कि फिल्म 13 से 15 करोड़ रूपये के बीच ओपनिंग ले सकती है लेकिन रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के क्रेज़ और फिल्म को मिले रिव्यू ने कमाई उम्मीद से अधिक करा दी l

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म में कल्कि, विजय राज और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी बड़ा रोल निभाया है l ये रणवीर की अब तक की फिल्मों से हट कर है। न भंसाली की ऐतिहासिक और न ही रोहित शेट्टी की मसाला l गली बॉय की ओपनिंग ने आलिया के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया हैl ये बीते वर्षों में उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है l हालांकि रणवीर अपनी पिछली फिल्म सिंबा के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे नहीं छोड़ पाए हैं l

रणवीर सिंह की फिल्मों की पहले दिन की कमाई

सिंबा – 20 करोड़ 72 लाख रूपये

पद्मावत – 24 करोड़ रूपये ( 5 करोड़ पेड प्रीव्यू के साथ)

बेफिक्रे – 10 करोड़ 36 लाख रूपये

बाजीराव मस्तानी – 12 करोड़ 80 लाख रूपये

आलिया भट्ट की फिल्मों की पहले दिन की कमाई

राज़ी – 7 करोड़ 53 लाख रूपये

डीयर ज़िंदगी – 8 करोड़ 75 लाख रूपये

बद्रीनाथ की दुल्हनिया – 12 करोड़ 25 लाख रूपये

ज़ोया अख्तर की फिल्म में आलिया ने कभी काम नहीं किया लेकिन जब रणवीर के साथ इस डायरेक्टर का कम्बीनेशन दिल धड़कने दो में बना था तो 10 करोड़ 53 लाख रूपये की ओपनिंग लगी थी l

फिल्म गली बॉय, रैपर डिवाइन उर्फ विवियन फर्नांडीस और नैज़ी उर्फ़ नावेद शेख की लाइफ़ की कहानी पर है। धारावी के रैपर के संघर्ष और उसके सपनों को दिखाती इस कहानी में एक नौजवान मुराद (रणवीर सिंह) जीवन की तमाम सारी विपरीत परिस्थितियों में रहा है। वो अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड सफीना (आलिया भट्ट) के साथ एक आम ज़िंदगी जी रहा है। लेकिन, साथ ही साथ उसे लिखने का जुनून है। वह अपनी तमाम भावनाएं, ज़िंदगी के प्रति उसके नजरिए को अपनी कविताओं में डालता रहता है और एक दिन कैसे उसे एक सीनियर रैपर शेर का सपोर्ट मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed