प्रियंका- निक में बेवर्ली हिल्स में खरीदा मकान, दाम सुनकर पैंरों तले जमीन ख़िसक जायेगी

मुंबईl फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल दिसंबर में हॉलीवुड गायक और अभिनेता निक जोनास के साथ भारतीय और क्रिश्चियन परंपरा से शादी की थीl यह शादी जोधपुर के एक महल में भव्य तरीके से आयोजित की गई थीl अब निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा के लिए अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में 15 बेडरूम वाला मेंशन खरीदा हैl

उनके मकान की तस्वीरें इंटरनेट पर आई हैं, जहां पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के आलीशान बंगले की तस्वीरें लगी हुई हैl  रिपोर्ट के अनुसार निक जोनास ने बेवर्ली हिल्स, लॉस एंजेलिस में एक शानदार घर खरीदा हैl जिसकी कीमत भारतीय रूपये में 46.5 करोड हैl इस मेंशन में वह सब कुछ है जिसकी लोग शादी के बाद पत्नी और परिवार के साथ रहने की कल्पना कर सकते हैl यह मेंशन 4129 स्क्वायर फीट में बना है, जिसमें पांच बड़े बेडरूम और काफी बड़े बड़े बाथरूम हैl इसके अलावा घर के कैंपस में एक खूबसूरत स्विमिंग पूल हैl जहां से बेवर्ली हिल्स का नजारा साफ नजर आता हैl

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास इन दिनों अपने शादी के बाद के दिनों को एंजॉय कर रहे हैं l गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने शादी के बाद अभी हाल ही में एक भव्य रिसेप्शन भी दिया था जिसमें बॉलीवुड के कई लोग पहुंचे थेl प्रियंका हॉलीवुड फिल्म इज़ंट इट रोमांटिक में नजर आयेंगीl इज़ंट इट रोमांटिक, एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसे टॉड स्ट्रॉस शुल्सन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में प्रियंका योग दूत बन कर लिआम हेम्सवर्थ और रिबेल विल्सन जैसे कलाकारों के साथ काम कर रही हैं।

इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सबको चौंका दिया था। न्यूयार्क शहर की एक वास्तुकार नटाली की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है । ये फिल्म इस साल वेलंटाइन डे के मौके पर 13 फरवरी को रिलीज़ होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed