- Punjab Times

*रायवाला क्षेत्र में गोवशं मिलने की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे भीतर किया खुलासा,*

 

*गोवशं मिलने की सच्चाई आयी सामने, स्थानीय लोगो ने सच्चाई सामने आने पर की पुलिस की प्रशांसा,*

 

*थाना रायवला*

देहरादून ……….. थाना रायवाला पर वादी श्री आशुतोष नेगी निवासी प्रतीतनगर रायवाला के द्वारा थाना रायवाला पर सूचना दी गई कि प्रतीतनगर, रायवाला में उनके निर्माणाधीन मकान में एक गाय के बछड़े का सर मिला है, जिस संबंध में थाना रायवाला पर तत्काल मु0अ0सं0 233/24 धारा 5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।

 

उक्त घटना के कारण हिन्दू संगठनों व स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त होने व घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एस0एस0पी0 देहरादून के निर्देशो पर क्षेत्राधिकार ऋषिकेश के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीमें गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तो पर लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो को चैक किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गयी। सीसीटीवी फुटेजो के अवलोकन से दिनांक 20.12.2024 की प्रातः समय लगभग 04ः40 बजे पर एक कुत्ता उक्त बछड़े के सिर को मुंह में दबाकर वादी मुकदमा आशुतोष नेगी के निर्माणाधीन मकान की ओर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। जांच पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 17.12.2024 को श्रीमती राजमति निवासी-हाट बाजार रायवाला द्वारा एक लावरिस गाय का प्रसव कराया गया था,लेकिन प्रसव के दौरान ही उक्त गाय के बछड़े की मृत्यु हो गयी उक्त मृत बछड़े को श्रीमती राजमति द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से खाण्ड गाँव प्रथम में स्थित खाली प्लाट में दबाया गया था,बछड़े के सिर को आवारा कुत्ते द्वारा गड्डे से निकालकर वादी मुकदमा आशुतोष नेगी

उपरोक्त के निमार्णधीन मकान में ले जाया गया। आज दिनांक 21.12.2024 को वादी मुकदमा, हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगो को थाना रायवाला पर बुलाकर उक्त घटना की सीसीटीवी फुटेज दिखाई गयी व वार्ता की गयी। उक्त सीसीटीवी देखने व वार्ता के पश्चात वादी, हिन्दू संगठनो से जुड़े पदाधिकारी व स्थानीय लोग पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट दिखे तथा पुलिस टीमों द्वारा उक्त घटना का कुछ ही घंटो में अनवारण करने पर प्रशंसा की गयी ।

 

*पुलिस टीम*

1- प्रभारी निरीक्षक श्री बी0एल0 भारती

2- उ0नि0 कुशाल सिंह रावत

3- उ0नि0 चिंतामणि मैठाणी

4- अ0उ0नि0 योगेन्द्र

5-हे0कां0 चन्द्रपाल

6- हे0कां0 रोमिल

7-कां0 अमित

8- कां0 अनुज

9- कां0 हंसराज

10- कां0 अनित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *