17 महीने से फरार चल रहे जानलेवा हमले के आरोपी अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

देहरादून
*घटना में शामिल अभियुक्त के 06 अन्य साथियों को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल*
*पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्त का नाम आया था प्रकाश में*
*घटना के बाद से ही अभियुक्त लगातार चल रहा था फरार, पुलिस से बचने के लिए नहीं कर रहा था मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल*
*थाना प्रेमनगर*
दिनांक – 29/09/2023 को वादी अंकित कुमार निवासी नौगांव मांडुवाला, प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर पर तहरीर दी कि रात्रि के समय कुछ युवको द्वारा बीच सडक पर शराब पीकर हंगामा करने से रोकने पर युवकों द्वारा उन पर हाकी डण्डो एवं धारदार हथियारों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया, जिसमें उन्हें गम्भीर चोटें आई। तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0- 202/2023 धारा: 147/324/307/504 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग में नामजद 06 अभियुक्तों को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के दौरान उक्त घटना में नामजद अभियुक्तों के अतिरिक्त एक अन्य अभियुक्त आदित्य उर्फ सोनू कुमार सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह का नाम प्रकाश में आया, जो की घटना के बाद से ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिज अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तत्रं को भी सक्रिय किया गया, साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलासं से भी अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, परंतु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 19-03-2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गडरिया मौहल्ला स्मिथनगर प्रेमनगर में दबिश देकर फरार चल रहे अभियुक्त आदित्य उर्फ सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
आदित्य उर्फ सोनू कुमार सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह निवासी-ग्राम- महुली पोस्ट- नवीनगर, जिला औरंगाबाद, बिहार
*पुलिस टीम:-*
1- उ0नि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट
2- हे0का0 धर्मेन्द्र बिष्ट
3- का0 रॉबिन कुमार
4- हे0का0 किरन कुमार, ( एसओजी नगर देहरादून )