14वी बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने आज छठे दिन शिलाई उपमंडल के रोनहाट स्थित बस अड्डा एवं स्थानीय बाजार में किया आपदाओं पर सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम - Punjab Times

14वी बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने आज छठे दिन शिलाई उपमंडल के रोनहाट स्थित बस अड्डा एवं स्थानीय बाजार में किया आपदाओं पर सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम

हिमाचल

नाहन

जिला सिरमौर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम द्वारा वार्षिक फैमलराइजेशन कार्यक्रम (5 फरवरी से 17 फरवरी 2024) के अंतर्गत आज छटे दिन रोनहाट बस अड्डा एवं स्थानीय बाजार में आपदाओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल टीम के प्रभारी, निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में रोनहाट बाजार के स्थानीय लोगों, दुकानदारों एवं आम जनता सहित राजकीय महाविद्यालय, रोनहाट के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को आपदाओं के प्रकार एवं उनके प्रभाव, एनडीआरएफ के कार्य एवं जिम्मेदारियां भूकंप से पूर्व, दौरान एवं बाद में किए जाने वाली क्रियाओं जैसे कि रुको झुको एवं ढको, प्राथमिक बचाव एवं उपचार, क्षमता निर्माण, तीव्र रक्त को नियंत्रित करने वाली तकनीको तथा सीपीआर एवं अग्नि सुरक्षा एवं आधुनिक स्ट्रेचर बनाने की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से आमजन को बताया गया।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 150 के लगभग लाभार्थियों ने भाग लिया जिसमें कि महाविद्यालय के शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक स्टाफ, विद्यार्थीयों, स्वयंसेवकों, स्थानीय जनता तथा अन्य स्टाफ शामिल था।

इस अवसर पर एनडीआरएफ टीम, महाविद्यालय स्टाफ, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समस्त स्थानीय प्रशासन/विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed