106वां नवरात्र मेला उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

106वां नवरात्र मेला उत्सव

देहरादून

चैत्र नवरात्रों के पावन पर्व के अवसर पर श्री संतोषी माता मंदिर, जेल रोड, हरिनगर, नई दिल्ली में प्रसिद्ध जग तारिणी संतोषी माता मंदिर के प्रांगण में माँ संतोषी के पुनित अवसर पर 106वां नवरात्र मेला उत्सव का आयोजन दिनाँक 30 मार्च 2025 से 06 अप्रैल, 2025 तक मंदिर के संचालक एवं संरक्षक श्री अमित सक्सेना जी के तत्वावधान में ज्योति प्रज्ज्वलित कर चैत्र नवरात्रों को श्री गणेश किया । नवरात्री के समापन बेला पर दिनाँक 05 अप्रैल, 2025 को माँ भगवती का जागरण होगा। इस नवरात्रि मेला उत्सव मेले का विशेष आकर्षण माँ संतोषी, माँ दुर्गा, माँ सरस्वती की प्रतिमाओं की भव्य सजावट, विशाल अष्टधातु प्रतिमा माँ संतोषी की छवि आप सभी को प्रफुल्लित एवं उत्साहित करेगी। श्री संतोषी माता मन्दिर को रंग बिरंगी लड़ियों, गुब्बारों, फूलों एवं लाइटों से सजाया जाता है जो कि रात्रि के समय विशेषत: अत्यन्त सुन्दर दिखाई देता है।

गुरु श्री अमित सक्सेना जी ने यह बताया कि अनन्त कोटि ब्रहमाण्डात्मक प्रपत्य की अधिष्ठान भूता, सच्चिदानंदारूपा भगवती सिद्देश्वरी माँ संतोषी मंदिर के प्रांगण में संपूर्ण विश्व को बल-बु‌द्धि व सरसता प्रदान करने वाली प्राणदायी की प्रतीक माँ संतोषी को माँ दुर्गा के सबसे शांत, कोमल और विशुद्ध रूपों में से एक माना जाता है, मी संतोषी अपने भक्तों के हृदय में सदैव अपने शान्त स्वभाव और सौम्य रूप में विराजमान रहती हैं। जिन भक्तों के मंदिर रूपी मन में माता के प्रति सच्ची भावना होती है वहाँ माता का वास होता है अर्थात माता संतोषी उनकी सभी मनोकामाओं को पूर्ण करती हैं। भक्तजनों की इच्छाओं को पूर्ण करने तथा सुख एवं समृद्धि प्रदान करने वाली प्रसिद्ध सिद्धेश्वरी मॉ संतोषी के इस पावन मंदिर पर आयोजित नवरात्रों समारोह के संदर्भ में आपको सूचित किया जा रहा है कि मनुष्य के अंदर सतोगुण, राजोगुण और तमोगुण तीनों प्रकार के मन व्याप्त हैं। जिन भक्तजनों के हृदय में कोई कपाट नहीं है और माता के प्रति सच्ची श्रद्धा है वहाँ माँ संतोषी निवास करती है।

मॉ संतोषी के भक्त एवं दर्शनार्थी, जिन्होंने माता के प्रति सच्ची श्रद्धा, सच्चे मन से पूजापाठ व उपवास रखते है उनके लिए विशेष व्यवस्था का प्रबंध किया जाता है। भक्तों के लिए मंदिर के द्वार 24 घंटे खुले रहते है जिससे माँ के भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। लगभग 12-15 हजार भक्तों को प्रतिदिन प्रसाद वितरण किया जाता है। माँ संतोषी के मंदिर में दिन का शुभारम्भ मॉ भगवती के भजनों से प्रारम्भ होता है तथा दुर्गा सप्तशती पाठ, हनुमान चालीसा, भजनसंध्या, रंगमंच कलाकारों द्वारा आयोजन भी किया जाता है।

नवरात्री के समापन बेला पर 05 अप्रैल, 2025 को माँ भगवती का जागरण रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा।

धार्मिक कार्यक्रम के कारण मन्दिर के पट निम्न कार्य के लिए प्रति दिन कुछ देर के लिए बंद होते हैं :

 

श्रंगार आरती प्रातः 4 बजे और सांयकाल 6 बजे

भोग दोपहर 3 बजे और रात्रि 10 बजे

 

माँ श्री संतोषी जी की कृपा से माता जी की चौकी दिन मंगलवार, शुक्रवार तथा रविवार होती है। आयोजित माता चौकी के दिनों में जो भक्त की अपनी व्यथाओं, ‘समस्याओं को लेकर माँ की चौकी में हाजिरी देकर (केवल अरदास और सेवामात्र से) अपनी समस्त समस्याओं से छुटकारा प्राप्त करने का अवसर भी प्राप्त होता है। शुक्रवार के दिन संतोषी माता की उपासना की जाती है तथा इस दिन खटाई नहीं खाते है और माता की व्रत रखते है माता संतोषी का व्रत रखने और उनकी कथा सुनने से भक्तों की संभई तरह की मनोकामएं पूर्ण होती है।

आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि नवरात्रे मेला पिछले 53 वर्षों से विधिपूर्वक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के विभिन्न भागों से भक्तजन अपनी-अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं, जिन्हें मॉ संतोषी के दर्शन मात्र से भक्तों की मनोकामना, बीमारी व अनन्य कष्टों का निवारण होते हैं।

संतोषी माता के संचालक एवं संयोजक गुरु श्री अमित सक्सेना जी की ओर से सभी भक्तजनों को पावन पवित्र नवरात्रे की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed