सड़क हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल, मासूम समेत चार लोगों की मौत - Punjab Times

सड़क हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल, मासूम समेत चार लोगों की मौत

उरई। मध्य प्रदेश के दतिया व ओरछा से पिकनिक मनाकर वापस गांव लौटते समय बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उरई मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने एक दो वर्षीय मासूम, एक नाबालिग और दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया है। वही छह लोगों को भर्ती कर उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मेडिकल कालेज पहुंचे और घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया।

डकोर कोतवाली के ग्राम मोहना के अलग-अलग परिवारों के 10 लोग रविवार की सुबह मध्य प्रदेश के ओरछा और दतिया मंदिर में दर्शन करने के लिए पिकअप लोडर से गए थे। दोनों जगहों पर दर्शन करके सभी लोग पिकअप से वापस अपने गांव देर रात लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे जब पिकअप बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कैथरी टोल प्लाजा के पास गुजर रहा था।

तभी पीछे से आया रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिकअप बेकाबू होकर एक्सप्रेस वे पर ही पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर एक्सप्रेसवे की टीम और उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिकअप में फंसे बच्चों महिलाओं और लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से उरई मेडिकल कालेज भेजा। जहां चिकित्सक ने हुलासी के दो वर्षीय मासूम पुत्र अनिरुद्ध, हुलासी की 28 वर्षीय पत्नी प्रियंका, राम सहोदर की 16 वर्षीय पुत्री नैंसी और भईया दीन यादव की 50 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी को मृत घोषित कर दिया है।

जबकि हादसे में घायल सुनील के 13 वर्षीय पुत्र आयुष, राम सहोदर की 13 वर्षीय पुत्री आकांक्षा, 33 वर्षीय हुलासी, सोहन सिंह की 15 वर्ष पुत्री रितिका, शिवकुमार की 40 वर्षीय पत्नी उर्मिला और शिवपाल राजपूत के 13 वर्षीय पुत्र विशाल का घायल हालत में इलाज जारी है। वहीं हादसे के बाद चालक डंपर लेकर मौके से भाग गया है। जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed