सेलाकुई क्षेत्र में चोरी की घटना करने वाले दो शातिर 32 एंगल के साथ गिरफ्तार एक मौके से फरार - Punjab Times

सेलाकुई क्षेत्र में चोरी की घटना करने वाले दो शातिर 32 एंगल के साथ गिरफ्तार एक मौके से फरार

सेलाकुई क्षेत्र में चोरी की घटना करने वाले दो शातिर 32 एंगल के साथ गिरफ्तार एक मौके से फरार

उप निरीक्षक रतन सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार

को वादी इंतजार पुत्र अतर अली निवासी रामसावाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर आकर लिखित तहरीर दी ।की मैं प्रशांत निवासी गढ़ी कैंट की जमीन तिलवाड़ी खादर में है जिसको मै आधी पर करता हूं। शुक्रवार को रात्रि मे किसी अज्ञात चोरों द्वारा उक्त जमीन में लगे लोहे के एंगल जो की चार दिवारी पर लगा रखे थे। 32 एंगल उखाड़ कर चोरी कर ले गए।

उपरोक्त घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत *श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादूधन द्वारा अभियोग के अनावरण तथा माल मुलजिम की तलाश हेतु अलग-अलग टीमें गठित करने के निर्देश दिये गये* जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के पर्यवेक्षण में श्री नीरज सेमवाल पुलिस उपाधीक्षक/ थाना प्रभारी महोदय के नेतृत्व में 02 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर घटना के सम्बन्ध में आवश्यक पूछताछ की गयी तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी फुटेज से तीन संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश मे आये । दो अभियुक्तो तनवीर और आशिक को चैकअभियुक्त जीशान जंगलझाडी का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया! उपरोक्त घटना का सेलाकुई पुलिस द्वारा 10 घन्टे के अन्तर्गत कुशल अनावरण किया गया! घटना मे गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पछवा दून की खबरों के साथ बने रहने के लिए जुड़े रहे जोगिंदर सिंह बेदी चैनल है विकास नगर जनपद देहरादून पंजाब टाइम लाइव

 

*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed