सिद्दार्थ लॉ कॉलेज, फार्मेसी और नर्सिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, हिमालयन पब्लिक स्कूल देहरादून के चेयरमैन व शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज देहरादून के निर्देशक *श्री दुर्गा वर्मा जी* बने *उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट (रजिo)* के संरक्षक ।

 

सिद्दार्थ लॉ कॉलेज, फार्मेसी और नर्सिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, हिमालयन पब्लिक स्कूल देहरादून के चेयरमैन व शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज देहरादून के निर्देशक *श्री दुर्गा वर्मा जी* बने *उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट (रजिo)* के संरक्षक ।

देहरादून

 

(*श्री दुर्गा वर्मा जी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है*)

 

सिद्दार्थ लॉ कॉलेज के अलावा विभिन्न प्रतिष्ठानों के *चेयरमैन श्री दुर्गा वर्मा जी* *उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट (रजिo)* के संरक्षक बनाए गए।

*उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट*(रजिo) द्वारा समाज में जो कोई भी व्यक्ति सामाजिक हित ,देश हित, में कार्य करता है या उसके द्वारा किए गए कार्यों से सामाजिक हित होता हो या देश गौरवान्वित होता हो उसका सम्मान किया जाता है।

 

*उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट (रजिo)* के प्रतिनिधिमंडल ने इसी क्रम में आदरणीय *श्री दुर्गा वर्मा जी* से *उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट (रजिo)* का *संरक्षक* बनने का निवेदन किया जो कि उन्होंने ट्रस्ट का उद्देश्य (प्रयोजन) जानकर खुशी व्यक्त की और अपनी अनुमति प्रदान की एवं उन्होंने कहा कि आप लोग इसी तरह कार्य करते रहिए मैं सदैव संरक्षक के रूप में आपके साथ हूं साथ ही उन्होंने कई अनुभव भी साझा किये।

जिससे कि भविष्य में ट्रस्ट को और गति से कार्य करने की ऊर्जा मिलेगी।

 

*उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट (रजिo) के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू वर्मा ने श्री दुर्गा वर्मा जी को संरक्षक* बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की।

 

प्रतिनिमंडल में ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव राकेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट व प्रदेश कोषाध्यक्ष रुद्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed