श्रद्धा पूर्वक मनाया गया श्री गुरु नानक देव महाराज जी का 552 वाँ प्रकाश पुरव
गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी (सातवीं पातशाही) देहरा खास, टी एच डी सी कालोनी देहरादून* *में सारी संगत ने मिलकर श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी का 552वाँ आगमन प्रकाश पुरव बड़ी श्रधा से मनाया गया*।
प्रभात काल मे सर्वप्रथम पूरे देहरा खास , टी एच डी सी कालोनी में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पुरव को मुख रखते हुए नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमे प्रत्येक सम्प्रदाय के संगतो ने हिस्सा लेकर गुरु का प्रसाद ग्रहण किया।*
*देहरा खास वासियो ने जगह जगह पर नगर कीर्तन का स्वागत किया व घरो को दीपमाला से सजाया गया था*
*संगतो द्वारा एक दिन पुर्व श्री निशान साहिब जी की चोले की सेवा की । इस बार चोले की सेवा बहन रणजीत कौर जी द्वारा कारवाई गई*
*सवेरे के दीवान मे सर्वप्रथम श्री अखंड पाठ साहिब जी की के पाठ की समाप्ति हुई उपरांत देहरा खास के बच्चो द्वारा शबद गायन किया गया जिसमे निशी खुराना, प्रेमदीप कौर , माही, प्रभलीन कौर, मनमीत सिंह ने व पण्डित वाडी, देहरादून से भाई प्रीतपाल सिंह जी ने और गुरुद्वारे के हज़ूरी रागी जथ्था भाई रफल सिंह व भाई रोहित सिंह ने गुरबाणी का शबद गायन कर संगतो को निहाल कीया।*
*इस अवसर पर रात का दीवान भी सजाया गया जिसमे श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी (स्त्री- सत्संग)* *द्वारा शबद गायन कर संगतो को निहाल किया*
*इस अवसर पर एच. एस. कालड़ा- प्रधान ने श्री गुरु नानक देव महाराज जी के 552वें प्रकाश पुरव के अवसर पर उनके जीवन इतिहास पर संशिप्त प्रकाश डाला*
*दीवान की समाप्ति के उपरान्त गुरु जी का प्रसाद, मिष्ठान,व गुरू का लंगर का वितरण किया गया।*
*इस मौके पर कार्यकारणी के सभी सदस्य महासचिव- परवीन मल्होत्रा, परमजीत सिंह -उप प्रधान, अजीत सिंह- कोषाध्यक्ष, गवनमीत सिंह लुथरा, नरेश सिंह खालसा , विजय खुराना, व कुलदीप सिंह, आदि मौजुद थे l*
*कार्यक्रम में सरकार की गाइड लाइन्स का सख्ती से पालन किया गया*