विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल अभियान का आयोजन किया गया
देहरादून
विश्व साइकिल दिवस एवं 05 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पंचशूल ब्रिगेड के तत्वावधान में कुमाऊँ बटालियन ने पिथौरागढ़ से आदि कैलाश तक 10 दिवसीय साइकिल अभियान शुरू किया, जिसका उद्देश्य समृद्ध इतिहास, विविध परिदृश्यों, धार्मिक पर्यटक आकर्षणों के छिपे हुए रत्नों और कुमाऊँ क्षेत्र में सीमावर्ती क्षेत्रों में नए जीवंत गांवों की स्थापना को प्रदर्शित करते हुए सेना के अंतर्गत साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। 26 मई 2023 को ब्रिगेडियर एसपीएस चौहान, कमांडर पंचशूल ब्रिगेड द्वारा साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाई गई थी। 10 दिनों तक चलने वाले इस अभियान मे चुनौतीपूर्ण इलाके और लुभावने परिदृश्यों को पूरा करने हेतु इस अभियान दल में एक अधिकारी, एक जूनियर कमीशन अधिकारी और पंद्रह अन्य पद शामिल हैं जो महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन स्थलों पर पहुंचेंगे जैसे ओम पर्वत,कैलाश मानसरोवर मार्ग और हाल ही में नामांकित जीवंत गांव गूंजी। अंततः आदि कैलाश में आभियान समाप्त होगा, जो विश्व स्तर पर तीर्थयात्रियों के लिए एक श्रद्धेय गंतव्य है।