विभाग के अंदर धरना देते हुए दून उद्योग व्यापार मण्डल के व्यापारी - Punjab Times

विभाग के अंदर धरना देते हुए दून उद्योग व्यापार मण्डल के व्यापारी

दून उद्योग व्यापार मण्डल पदाधिकारियौं ने #GST विभाग के द्वारा आशारोडी, देहरादून चेक पोस्ट में आने वाले व्यवसायिक वाहनौं से की जा रही बेवजह कार्यवाही के खिलाफ आज उनके कार्यालय पर धरना दिया व प्रदर्शन किया।

तत्पश्चात जिन व्यापारियौं की संबंधित विभाग से समस्याँए थीं समस्त पदाधिकारियौं द्वारा उनका निस्तारण भी किया गया।

धरना व प्रदर्शन में सम्मिलित सभी दून उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व्यापारियौं ने Gst कार्यालय पर जोरदार हंगामा किया व मांग करी कि सबसे पहले तो यहां से व्यापारियौं का शोषण बंद किया जाए।

प्रदर्शनकारी व्यापारियौं ने आशारोडी चेक पोस्ट पर तैनात विभाग के अधिकारियौं पर आरोप लगाया कि जिन गाडियौं को इन्हौंने कागजी कार्यवाही के नाम पर पकडा है और पेनल्टी लगायी वह पेनल्टी पार्टी द्वारा चुकाए जाने के बाद भी गाडियौं को ना छोडना कहां तक जायज है साथ ही उन्हौंने बिल ज्यादा है और समान कम का हैं आदि कई विषयौं पर परेशान करने से संबंधित बिन्दूऔं पर अपनी असहमती जताई है।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक श्री अनिल गोयल ने कहा कि कई समय से व्यापारियौं की यह शिकायत बार बार आ रही है कि आशारोडी चेक पोस्ट पर देहरादून आने वाले व्यवसायिक वाहनौं को चेकिंग के नाम पर अवैद्ध तरीके से वाहनौं को कई कई दिनौं तक रोका जा रहा है जिसके चलते आज यह धरना व प्रदर्शन किया है।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया जी ने बताया कि यहां पर जे भी अधिकारी पोस्डेड हैं वे सब व्यापारियौं को परेशान करने में आमादा हैं। उन्हौंने यह भी बताया कि त्यौहांरौं के समय पर भी व्यापारियौं को यहां से परेशान किया गया है।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने भारी रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब पुरे भीरत में इस तरह के चेक पोस्ट को समाप्त किया जा रहा है तो यहां इस अनकही व अधिकारियौं की मनचाही चेकपोस्ट का क्या तुक है उन्हौंने संबंधित अधिकारियौं को चेताया कि आज और अभी से किसी भी व्यापारी को बेवजह परेशान किया गया तो इसस भी बडा अनिश्चितकालीन धरना होगा।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के महासचिव श्री सुनील मैसौंन जी ने कहा कि आज का धरना प्रदर्शन होना आवश्यक था क्यूंकि इस चेक पोस्ट पर तैनात समस्त अधिकारियौं के द्वारा बडे ही गलत तरीके से वसूली जैसे घृणित कार्य को किया जा रहा है जोकि अनुचित है साथ ही उन्हौंने प्रदर्शन करने आए व्यापारियौं से भविष्य में भी इसी तरह एकता का परिचय देकर भ्रस्ट्राचार पर लगाम कसने का काम करेंगे ऐसा आह्वान किया।

उक्त धरना प्रदर्शन में श्री बृजलाल बंसल जी श्री मोहित भाटिया जी श्री विजेंद्र थपलियाल जी श्री कुलभूषण अग्रवाल जी श्री मीत अग्रवाल जी श्री राजेश बडोनी जी श्री गोविंद थापा जी श्री राकेश गुप्ता जी श्री एस एन सैनी जी श्री वीरेंद्र वालिया जी श्री दिनेश नौटियाल जी श्री कुलभूषण भाटिया जी श्री अमित ठाकुर जी श्री प्रवीन मोदी जी श्री अमित शर्मा जी श्री राधेश्याम जोशी जी श्री राकेश रावत जी श्री अशोक पठानिया जी श्री सुनील कुमार जी श्री राजेश गुरुंग जी, श्री विजेन्द्र सिंह सजवाण श्री सलीम अहमद श्री जितेंद्र रावत श्री गुलशेर अली श्री रविन्द्र रावत जी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed