विद्यार्थियों का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन*

कवाई,अदानी फाउंडेशन कवाई द्वारा आस पास के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओ को अटरू स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रयत्न कार्यक्रम अंतर्गत संचालित शिक्षण कक्षाओं के माध्यम से इस वर्ष 4 छात्र- छात्राओं का कक्षा 6 में नवोदय विद्यालय में अध्ययन हेतु चयन हुआ है ।
*अदानी प्लांट हैड प्रमोद सक्सेना* ने बताया कि अदानी फाउंडेशन द्वारा आमजन हेतु समाजिक सरोकार के विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसी के अंतर्गत क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से  संचालित शिक्षण कक्षाओं से प्रतिवर्ष 4-6 छात्र छात्राओं का चयन नवोदय विद्यालय में हो रहा है जिससे कि उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिल रहा है साथ ही प्रतिवर्ष चयन से दूसरे विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा मिल रही हैं ।
*अदानी फाउंडेशन हैड गोपाल सिंह देवड़ा* ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा आस पास के ग्रामीणों इलाको के राजकीय विद्यालयो में अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं को क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलवाने  हेतु अदानी फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2018 से प्रयत्न कार्यक्रम अंतर्गत संचालित शिक्षण कक्षाओं से अब तक कुल 15 -20  विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण अध्ययन हेतु चयन हो चुका है जिससे कि उनके माता पिता, परिवारजनों, गाँव एवं विद्यालय सभी को बहुत हर्ष हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *