विदेशी नागरिक का खोया हुआ बैग लौटाकर दून पुलिस ने लौटाई चेहरे पर मुस्कान।

 

*विदेशी नागरिक का खोया हुआ बैग लौटाकर दून पुलिस ने लौटाई चेहरे पर मुस्कान।*

 

*विदेशी नागरिक द्वारा लाखो रू0 कीमत के महंगे इलेक्ट्रानिक आईटम व गैजेट्स से भरे बैग के खोने की दी थी सूचना।*

 

*पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ बैग को सकुशल बरामद कर किया विदेशी नागरिक के सुपुर्द।*

 

*विदेशी नागरिक ने कहा थैंक्यू दून पुलिस।*

 

*थाना रायवाला*

 

प्रातः स्काटलैंड निवासी एक विदेशी नागरिक डैनी आरनोल्ड द्वारा थाना रायवाला पर आकर बताया कि दिनांक: 05/04/2025 को नेपाली फार्म से हरिद्वार होते हुये अमृतसर पंजाब जा रहा था, तो रास्ते में उसका एक बैग जिसमे उसका कीमती सामान जिसमें ड्रोन कैमरा, माईक्रोफोन, गिम्बल, पर्स व 02 एटीएम कार्ड आदि थे, जिनकी कीमत लगभग 1,65,000 रू0 से अधिक हैं, कही खो गया है।

 

जिस पर रायवाला पुलिस ने उक्त व्यक्ति द्वारा बताये गये मार्ग पर लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक कर आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई तो विदेशी नागरिक का बैग रोडवेज की बस में छूटने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित बस के परिचालक का नम्बर प्राप्त कर उससे सम्पर्क करते हुए विदेशी नागरिक डैनी आरनोल्ड के खोये हुए बैग व समस्त कीमती सामान को ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर से बरामद कर विदेशी नागरिक डैनी को वापस लौटाया गया। अपने कीमती सामान को सकुशल वापस पाकर तथा पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही व पुलिस की कार्यशैली की विदेशी नागरिक डैनी द्वारा प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

 

*पुलिस टीम :-*

 

1- निरीक्षक बी०एल० भारती, प्रभारी थाना रायवाला

2- का0 संदीप सैनी

3- का0 अनुज

4- का0 अनुज राठी

5- का0 सुनील कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed