विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के आई0ई0सी0 वैनों को जनपद के विभिन्न स्थानों के लिये हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना  - Punjab Times

विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के आई0ई0सी0 वैनों को जनपद के विभिन्न स्थानों के लिये हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना 

हरिद्वार

रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार श्री संदीप गोयल, रूड़की श्री शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने सोमवार को विकास भवन रोशनादबाद से आगामी 26 जनवरी, 2024 तक संचालित होने वाली ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के आई0ई0सी0 वैनों को जनपद के विभिन्न स्थानों के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उल्लेख करते हुये कहा कि उनके नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति कर रहा है तथा उन्होंने जो एक विकसित भारत का संकल्प लिया है, उसी के निमित्त विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत/नगर निकाय/स्थानीय निकाय तक पहुंचेगी तथा जो भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिये योजनायें चल रही हैं, उन योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के साथ ही इन योजनाओं का लाभ आम जन को उपलब्ध कराया जायेगा। इससे काफी लोगों को लाभ होगा तथा मौके पर लोगों की जो भी समस्यायें होंगी, उनका निदान कराने के साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं से उन्हें लाभान्वित/आच्छादित किया जायेगा तथा लोग विकसित भारत का संकल्प लेंगे ताकि सभी के सहयोग से प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप भारत विकसित तथा विश्व गुरू बन सकेगा।

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के उद्देश्य का उल्लेख करते हुये बताया कि इसके अन्तर्गत जिन लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अभी तक किन्हीं कारणों से नहीं मिल पाया है, तो उन्हें इसके तहत आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत/नगर निकाय/स्थानीय निकाय स्तर पर संचालित इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु बहुद्देशीय कैम्प लगाने के साथ ही प्री-रिकार्डेड वीडियो सहित इन आई.ई.सी. वैनों का भी उपयोग किया जायेगा, जो सभी सुविधाओं एवं सूचनाओं से लैस हैं, जो जनपद के सभी ग्रामों तथा स्थानीय निकायों में निर्धारित कार्यक्रमानुसार पहुंचेगी।

मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने इस अवसर पर कहा कि ये आई0ई0सी0 वैन ग्राम पंचायत/नगर निकाय/स्थानीय निकाय में जाकर भारत सरकार, राज्य सरकार की जितनी भी योजनायें हैं, उनका प्रचार-प्रसार करेगी। इस यात्रा के दो पहलू हैं, यह भारत सरकार की शहरी व ग्रामीण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार तो करेगी ही साथ ही जहां-जहां पर भी यह वैन जायेगी, वहां पर बहुद्देशीय कैम्प भी लगाये जायेगे, जिनमें लोगों के सर्वांगीण विकास के लिये जितनी भी योजनायें चलाई जा रही हैं, उनकी जानकारी देते हुये, उनका लाभ लोगों को घर बैठे-बैठे मिल सके, इसके प्रयास किये जायेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोभाल, पीडी श्री के0एन0 तिवारी, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश सहित सम्बन्धित जन-प्रतिनिधि/अधिकारीगण उपस्थित थे।

………………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *