रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए
निरंकारी भक्तों ने फिर किया रक्तदान देहरादून …… डेंगू को मात देने के लिए निरंकारी भक्तों ने गुरु की आज्ञा मन संत निरंकारी भवन प्रेम नगर में जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन कर हजारों भक्तों ने रक्तदान किया इस विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन मसूरी से आए जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के कर कमलों द्वारा किया मुखी सत्य सिंह पुंडीर ने मिशन का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया महंत इंद्रेश हॉस्पिटल की एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम ने निरंकारी भक्तों द्वारा रक्तदान शिविर में लगभग 140 यूनिट रक्त एकत्रित किया इस रक्तदान शिविर में भक्तों ने दुनिया को संदेश दिया कि मानवता की सेवा निस्वार्थ भाव से ही की जा सकती है इसलिए भक्तों को हमेशा ऐसे अफसर का इंतजार करते हैं यहां किसी न किसी रूप में मानवता की निस्वार्थ सेवा भाव से सेवा हो सके संत निरंकारी मंडल तथा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का यह रूप निस्वार्थ सेवा भाव का एक उदाहरण है भक्त कहते हैं कि उनका रक्त मानवता की सेवा में लगे और बाबा हरदेव जी ने भी कहा है रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए आप सबको विदित हो कि मानवता की सेवा के लिए निरंकारी सेवा मिशन 1986 से लेकर अब तक 6076 रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुका है जिसमें 1036560 यूनिट रक्तदान किया गया जो कि मानवता की सेवा के लिए एक विश्व का सबसे बड़ा मिशन है इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने क्षेत्रीय विधायक हरबंस कपूर दिलबर सिंह नेगी ज्ञान प्रचारक भरत बहादुर ठाकुर पुष्कर सिंह संग्राम सिंह पुंडीर एवं डॉ सुरेंद्र सिंह साजन इत्यादि का विशेष योगदान रहा