युवती से मोबाइल लूटने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

देहरादून

*नशे की लत ले पहुँची सलाखों के पीछे*

 

*मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

 

*युवती से मोबाइल लूटने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।*

 

*अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाईल फोन हुआ बरामद*

 

*गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदी, नशे की पूर्ति के लिये दिया था लूट घटना को अंजाम।*

 

*अभियुक्त पूर्व में भी लूट तथा चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल, जनपद के अलग- अलग थानों में अभियुक्त के विरुद्ध लूट, चोरी व अन्य अपराधों के 06 अभियोग है पंजीकृत*

 

*कोतवाली नगर*

 

दिनांक 13/02/2025 को वादिनी प्राची ध्यानी द्वारा कोतवाली नगर पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि प्रिंस चौक पर ऑटो में बैठने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका एप्पल कंपनी का आईफोन छीन लिया। उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-62/2025, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया गया।

 

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान घटना में शामिल अभियुक्त आजम पुत्र विशाल अहमद को बारात घर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।

 

*पूछताछ का विवरणः-*

 

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए मौका मिलते ही लूट व चोरी की घटनाओ को अंजाम देता है। अभियुक्त पूर्व में भी मोबाइल लूट व चोरी की घटनाओ में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध जनपद के अलग- अलग थानों में विभिन्न अपराधों के 06 अभियोग पंजीकृत है।

 

*अभियुक्त का नाम पताः-*

 

1- आजम पुत्र विशाल अहमद निवासी गली न0 15, भगत सिंह कालोनी, रायपुर, उम्र 32 वर्ष।

 

*बरामदगीः-*

 

1- एप्पल कंपनी का आई फोन पर्पल कलर

*(कीमत लगभग 01 लाख 20 हज़ार)*

 

*आपराधिक इतिहासः-*

 

1- मु0अ0सं0 – 178/16 धारा- 392/411 आईपीसी, थाना रायपुर, देहरादून

2- मु0अ0सं0 – 299/17 धारा – 392/411 आईपीसी, थाना कोतवाली नगर, देहरादून

3- मु0अ0सं0 – 269/18 धारा- 457/380/411 आईपीसी, थाना रायपुर, देहरादून

4- मु0अ0सं0- 71/20 धारा – 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना रायपुर, देहरादून

5- मु0अ0सं0 – 299/20 धारा – 379/411 आईपीसी, थाना रायपुर, देहरादून

6- मु0अ0सं0-62/2025, धारा 303(2) बीएनएस, कोतवाली नगर, देहरादून

 

*पुलिस टीमः-*

 

1- उ0नि0 आशीष कुमार

2- उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद

3- का0 संदीप

4- का0 महेश पुरी

5- का0 विनोद सिंह

6- का0 ब्रिजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed