मुख्यमंत्री द्वारा नौजवानों को शहीद भगत सिंह की सोच पर पहरा देने का न्योता
पंजाब
हुसैनीवाला में शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रद्धा-सुमन भेंट किये
फ़िरोज़पुर में शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी को अपग्रेड करने का ऐलान
हुसैनीवाला ( फ़िरोज़पुर)…..शहीद- ए- आज़म भगत सिंह की जन्म वर्षगांठ के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नौजवानों को पंजाब की तरक्की और ख़ुशहाली के लिए शहीद भगत सिंह की सोच पर पहरा देने का न्योता दिया जिससे शहीदों के संजोए हुए सपने साकार किये जा सकें।
मुख्यमंत्री ने हुसैनीवाला में शहीद भगत सिंह और उनके साथियों शहीद राजगुरू और शहीद सुखदेव को श्रद्धा-सुमन भेंट किये और पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने शहीदों के सम्मान में सलामी दी।
इस मौके पर भगवंत मान ने कहा कि शहीदों के सपने साकार करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने पड़ेंगे जिससे हम अपने पंजाब की पुरातन शान बहाल कर सकें। उन्होंने कहा कि भगत सिंह एक सोच थे और हमें उनकी सोच पर चलते हुए देश की तरक्की और ख़ुशहाली में योगदान डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह का बलिदान नौजवानों को देश सेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने देश को बर्तानवी हकूमत से आज़ाद करवा के लोगों को गरीबी, भ्रष्टाचार और सामाजिक कुरीतियों से भी मुक्त होने के सपने संजोए थे परन्तु अफ़सोस की बात है कि हमारा मुल्क अभी भी इन समस्याओं का सामना कर रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने फ़िरोज़पुर में शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी को अपग्रेड करने का ऐलान करते हुये कहा कि इस यूनिवर्सिटी में और कोर्स भी शुरू किये जाएंगे जिससे सरहदी क्षेत्र के नौजवानों को रोज़गार के अधिक से अधिक मौके मिल सकें। उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में उच्च् वर्ग दर्जे की सहूलतें मुहैया करवाई जाएंगी जिससे यहाँ शिक्षा हासिल कर रहे शिक्षार्थियों को मुकाबले के योग्य बनाया जा सके।
इस मौके पर स्वतंत्रता संग्रामी, रक्षा सेवाएं कल्याण, फूड प्रोसेसिंग और बाग़बानी मंत्री फौजा सिंह सरारी, विधायक रणबीर सिंह भुल्लर, रजनीश दहिआ, नरेश कटारिया, जगदीप गोल्डी, गुरदित्त सिंह सेखों, नरिन्दर पाल सवना, डिप्टी कमिशनर, फ़िरोज़पुर अमृत सिंह, एस. एस. पी. फिरोजपुर सुरिन्दर लांबा और अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) सागर सेतिया उपस्थित थे।
——– –