मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करती दून पुलिस

देहरादून

 

*एसएसपी देहरादून की सख्ती नशा तस्करों पर पड़ रही भारी*

 

*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नारकोटिक्स के अभ्यस्त अपराधियो के सत्यापन के लिए दून पुलिस ने चलाया अभियान*

 

*अभियान के दौरान सभी अभियस्त अपराधियों की अद्यतन स्थिति व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की ली जानकारी, गतिविधियों पर लगातार रखी जा रही निगरानी*

 

*भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में लिप्त न रहने की दी सख्त हिदायत*

 

*अभियान के दौरान लापता चल रहे अभियस्त अपराधियो की जानकारी कर उनकी जानकारी हेतु पुलिस टीमों का किया गया गठन*

 

*नारकोटिक्स पदार्थो की तस्करी में लिप्त 92 अभियस्त अपराधियों की एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर खोली गई थी हिस्ट्रीशीट*

 

 

मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नारकोटिक्स के अभियस्त अपराधी अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा ऐसे सभी अभियुक्तों की नियमित रूप से निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों पर नारकोटिक्स के अभियस्त अपराध में प्रकाश में आये 92 नशा तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी।

 

आज दिनांक – 28/02/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में टीम गठित कर उक्त सभी हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए उनकी वर्तमान स्थिती की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस टीमों द्वारा उक्त सभी हिस्ट्रीशीटरों के घर जाकर उनकी वर्तमान स्थिती तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई। अभियान का दौरान सभी थाना क्षेत्र में 79 हिस्ट्रीशीटर मौजूद मिले, जिनके द्वारा वर्तमान में छोटे मोटे कार्य कर जीवन यापन किया जा रहा है, 03 हिस्ट्रीशीटर जेल मे तथा 08 हिस्ट्रीशीटरों के जनपद से अन्यत्र जाने की जानकारी मिली, जबकि 02 हिस्ट्रीशीटरों के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई, उक्त लापता हिस्ट्रीशीटरों की तलाश हेतु पुलिस टीमों का गठन कर जानकारी जुटाई जा रही है। शेष मौजूद सभी हिस्ट्रीशीटरों को भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त न होने के सम्बन्ध में सख्त चेतावनी दी गई, व इनके क्रियाकलाप/ गतिविधियों पर लगातार सघन निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *