मीशो ने उत्तर प्रदेश के 1.3 लाख से ज्यादा छोटे बिज़नेसेज़ को किया मजबूत
लखनऊ। भारत के एकमात्र ट्रू ई-कॉमर्स बाजार, मीशो ने आज बताया कि इसके प्लेटफॉर्म पर उत्तर प्रदेश के 1,30,000 से ज्यादा छोटे बिज़नेस रजिस्टर्ड हैं। मीशो द्वारा उद्योग में पहली बार चलाए जा रहे जीरो कमीशन मॉडल जैसे अभियानों की बदौलत पिछले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में एमएसएमईज़ ने मीशो पर रजिस्ट्रेशन कराया है। साल 2022 में राज्य में मीशो प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले सप्लायर्स 77 प्रतिशत बढ़े, जिनमें से 73 प्रतिशत ने अपने ई-कॉमर्स व्यवसाय की शुरुआत ही मीशो के साथ की। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश से अब तक लगभग 700 विक्रेता करोड़पति और 130,000 से ज्यादा विक्रेता लखपति बन चुके हैं।
इस वृद्धि के बारे में मीशो के डायरेक्टर, फुलफिलमेंट एंड एक्सपीरियंस, सौरभ पांडे ने कहा कि यह देखकर बहुत खुशी होती है कि उत्तर प्रदेश से 1.3 लाख से ज्यादा एमएसएमई मीशो पर काफी तेजी से वृद्धि कर रहे हैं और सैकड़ों व्यवसायी लखपति और करोड़पति बन चुके हैं। उद्यमियों को जीरो कमीशन, आसान बिज़नेस ऑपरेशंस जैसी सुविधाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता ने उनके व्यवसाय में ठोस व सकारात्मक परिवर्तन लाया है। सफलता की यह कहानी व्यवसायों और आजीविका को बढ़ाने में ई-कॉमर्स की परिवर्तनकारी शक्ति का प्रमाण है। हम अपने सैलर्स की सफलता का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस करते हैं।
मीशो पर ज्वेलरी बेचने वाले लखनऊ स्थित संदीप और ऋषि सिंह ने कहा कि मीशो से जुड़ते ही हमारा व्यवसाय बढ़ने लगा। इस प्लेटफॉर्म ने हमें सही टूल्स और एक विशाल ग्राहक आधार प्रदान किया, जिससे बिक्री तेजी से बढ़ने लगी। हम अपने व्यवसाय को दिए इस सहयोग के लिए मीशो को धन्यवाद देते हैं।