मादक पदार्थों की बिक्री से लेकर जुआ-सट्टेबाजी ज़ोरों पर, पुलिस मौन - Punjab Times

मादक पदार्थों की बिक्री से लेकर जुआ-सट्टेबाजी ज़ोरों पर, पुलिस मौन

(सूर्या दीक्षित द्वारा)
कालपी (जालौन)। जनपद जालौन में विशेषकर महर्षि वेदव्यास की पावन भूमि के नाम से प्रसिद्ध कालपी नगर में इन दिनों मादक पदार्थों की खुले-आम बिक्री से लेकर जुआ, सट्टेबाजी का खेल ज़ोरों पर है। जबकि पुलिस कार्यवाही के बजाय संरक्षण देकर मौन धारण किये हुए है।
बुन्देलखण्ड के प्रदेश द्वार कालपी में इन दिनों अवैध गतिविधियां खुलेआम जारी हैं। चाहे गैर प्रान्त से लाकर बेची जा रही अवैध शराब हो या चरस, गांजा, अफीम, स्मैक जैसे मादक पदार्थों की बिक्री हो अथवा जुआ या सट्टेबाजी का खेल हो कालपी क्षेत्र में धड़ल्ले से जारी है।
क्षेत्रीय नागरिकों ने गृह सचिव को भेजी गई शिकायतों में मुख्यमंत्री के अपराधमुक्त उ0प्र0 के अभियान को पुलिस द्वारा ही संरक्षण प्रदान कर पलीता लगाये जाने की बात कही है। इस मामले में कालपी क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम ने आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही पुलिस द्वारा विशेष अभियान चला कर इस प्रकार की गतिविधियों को पनपने से रोका जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed