महिला तथा बाल अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस

देहरादून

*नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने सहारनपुर से किया गिरफ्तार*

 

*अभियुक्त के कब्जे से अपहृत नाबालिक युवती को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द*

 

*थाना विकासनगर*

 

दिनांक 27/03/2025 को थाना विकासनगर पर वादिनी निवासी विकासनगर द्वारा लिखित तहरीर दी कि दिनांक: 26-03-2025 को उनकी नाबालिक पुत्री को बोनी पुत्र कल्लूराम निवासी बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 बहला फुसलाकर भगा ले गया है। वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना विकसनगर पर अन्तर्गत धारा 137(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।

 

प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिक की सकुशल बरामदगी हेतु टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए नाबालिक युवती के परिजनो तथा आस-पास के लोगों से आवश्यक जानकारियां एकत्रित करते हुये सर्विलान्स की मदद से दिनांक -07/04/2025 को बेहट बस अड्डा सहारनपुर उ0प्र0 से अपहर्ता को बरामद कर अभियुक्त बोबी पुत्र कल्लू निवासी बडवाला थाना बेहट जनपद सहारनपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया।

 

पीडिता के बयानों एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा -64 BNS एवं धारा ¾पोक्सो एक्ट की बढोतरी गई है।

 

*नाम पता अभियुक्त*

1- बोबी पुत्र श्री कल्लूराम निवासी बडवाला थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 21 वर्ष

 

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 विवेक भण्डारी, चौकी प्रभारी डाकपत्थर

2- कानि0 रविन्द्र चौहान

3-म0कानि0 आशा

4-म0कानि0 आरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed