महिलाओं का तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण अदानी पावर प्लांट से रवाना
कवाई, दिनांक 2 मार्च 2023 को अदानी फाउंडेशन द्वारा हाडोती प्रगतिशील प्रोडक्शन कंपनी की चयनित महिलाओं का तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण अदानी पावर प्लांट से रवाना हुआ l
अडानी पावर प्लांट हेड श्री प्रमोद सक्सेना ने बताया कि अदानी फाउंडेशन द्वारा हाडोती प्रगतिशील के सदस्यों को डेयरी एवं कृषि आधारित कार्यक्रम के शैक्षिक भ्रमण हेतु भेजा गया है ताकि नवाचार को सीख कर अपने क्षेत्र में अपनाया जा सके l
इस अवसर पर सीएसआर हेड गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि अदानी फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका विकास हेतु कार्य कर रहा है जिसके तहत स्थानीय स्तर पर 300 से अधिक महिलाओं का समुह बनाकर हाडोती प्रगतिशील प्रोड्यूसर कंपनी का गठन किया गया है जिसके माध्यम से डेयरी विकास कार्य संचालित किया जा रहा है l
हाडोती प्रगतिशील प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर श्रीमती दुर्गावती चौधरी ने बताया कि महिलाएं आगे आकर दुग्ध एवं पशुपालन में हो रहे नवाचार सीखकर ग्राम स्तरीय बैठकों में अन्य महिलाओं को उन्नत पशुपालन एवं दुग्ध कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु जागरूक करेगीl
परियोजना अधिकारी रामचरण चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र कोटा में कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचार एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के द्वारा डेयरी विकास हेतु किए जा रहे कार्यक्रम को विजिट कर महिलाएं अपने क्षेत्र में नवाचार हेतु कार्य करेगी जिससे लोगों की आमदनी बढ़ेगी l
इस अवसर पर बायफ संस्था से मोहनलाल साहू एवं गणेश सुमन ने सहयोग किया l