मसूरी में नगर पालिका सभागार में मसूरी प्रेस क्लब द्वारा वार्षिक स्मारिका 2023- 24 का विमोचन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी। - Punjab Times

मसूरी में नगर पालिका सभागार में मसूरी प्रेस क्लब द्वारा वार्षिक स्मारिका 2023- 24 का विमोचन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

मसूरी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज पहुंचकर नगर पालिका सभागार में मसूरी प्रेस क्लब द्वारा वार्षिक स्मारिका 2023- 24 का विमोचन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रेस क्लब की स्मारिका का लोकार्पण तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित भी किया।

प्रेस क्लब स्मारिका लोकार्पण एवं सम्मान समारोह में मसूरी की पांच प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में जय प्रकाश उत्तराखंडी, स्वास्थ्य सेवा में मोहन सिंह खत्री, समाज सेवा में ग्राम प्रधान क्यारकुली भटटा कौशल्या रावत, शिक्षा के क्षेत्र में मनोज रयाल, खेल के क्षेत्र में सेम्युअल चंद्र को मुख्य अतिथि प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी के हाथों स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र, शॉल व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है व समाज को पत्रकारों से बड़ी अपेक्षा रहती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार जिम्मेदारी के साथ चुनौतियों का सामना करते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करते हैं।उन्होंने कहा आज समय के साथ पत्रकारिता के आयाम बदले हैं। पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उन्होंने कहा कि निडर, निर्भीक, निष्पक्ष पत्रकारिता का समाज में अहम योगदान रहता है। उन्होंने मसूरी प्रेस क्लब को भरोसा दिया कि उनकी मांग को हर संभव पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, ज्वाइंट मजिस्टेªट डा. दीपक सैनी, मसूरी प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील सिलवाल एवं महासचिव सूरत सिंह रावत, पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, पूर्व डीआईजी एसपी चमोली, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व अघ्यक्ष मोहन पेटवाल, भाजपा महानगर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार, भरोसी रावत सहित प्रेस क्लब सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed