मंत्री गणेश जोशी ने दिवंग्त रघुवीर सिंह के पार्थिव शरीर पर शॉल औढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
देहरादून
प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून नगर निगम में निवर्तमान पार्षद भूपेन्द्र सिंह कठैत के पिता एवं रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर सिंह के आकस्मिक निधन पर संवदेना प्रकट की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार प्रातः सूचना मिलने के बाद निवर्तमान पार्षद भूपेन्द्र कठैत के आवास पहुंचे और दिवंग्त रघुवीर सिंह के पार्थिव शरीर पर शॉल औढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
दिवंग्त रघुवीर सिंह 78 वर्ष के थे और शनिवार देर शाम हदयगति रुकने के कारण उनका देहांत हो गया था। वह अपने पीछे अपने पुत्र भूपेन्द्र कठैत एवं समस्त परिवार को छोड़ गये हैं। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत सहित पार्टी एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने दिवंग्त आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने 14 साल उत्तराखंड में भी अपनी सेवाएं दी डीएसपी पद से रिटायर हुए और दो बार राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया गया।