भगवंत मान सरकार द्वारा पिछले समय से रुका हुआ शहीद-ऐ-आज़म भगत सिंह राज्य युवा पुरस्कार फिर शुरू करने का ऐलान - Punjab Times

भगवंत मान सरकार द्वारा पिछले समय से रुका हुआ शहीद-ऐ-आज़म भगत सिंह राज्य युवा पुरस्कार फिर शुरू करने का ऐलान

पंजाब

देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर

भगवंत मान सरकार द्वारा पिछले समय से रुका हुआ शहीद-ऐ-आज़म भगत सिंह राज्य युवा पुरस्कार फिर शुरू करने का ऐलान

खेल एवं युवा सेवा मंत्री मीत हेयर द्वारा चंडीगढ़ में युवा भवन के नवीनीकरण और पुनरूद्धार करने के निर्देश

चंडीगढ़………देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के सौभग्यशाली मौके पर पंजाब सरकार द्वारा नौजवानों को राज्य के विकास में हिस्सेदार बनाने, युवा शक्ति को बढ़ावा देने और उनके सशक्तिकरण के लिए पिछले समय से रुके हुए शहीद-ए-आज़म भगत सिंह राज्य युवा पुरस्कार को फिर से शुरू करने का फ़ैसला किया है। इसके साथ ही नौजवानों के लिए चंडीगढ़ में बनाए युवा भवन का नवीनीकरण और पुनरूद्धार किया जा रहा है।

यह जानकारी खेल एवं युवा सेवा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने सैक्टर-42 स्थित युवा सेवा के डायरैक्टोरेट युवा भवन में की गई बैठक के उपरांत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की सोच को आगे ले जाने और नौजवानों को राज्य के नेतृत्व के लिए तैयार करने के लिए निरंतर कोशिशें कर रही है, जिसके निष्कर्ष के तौर पर यह बड़ा फ़ैसला लिया गया है। इस पुरस्कार में 51 हज़ार रुपए की नकद राशि, एक मैडल, एक स्क्रॉल, एक बलेजऱ और एक सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।

मीत हेयर ने कहा कि राज्य के हर जिले के दो नौजवानों जिनकी उम्र 15 से 35 साल के दरमियान हो, को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह राज्य युवा पुरस्कार दिया जाता है, परन्तु यह अवॉर्ड पिछले समय से नहीं दिया गया। पंजाब सरकार नौजवानों को विशेष प्राथमिकता देती हुई इस अवॉर्ड को फिर से शुरू करने जा रही है, जिस सम्बन्धी युवा सेवा विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। युवा कल्याण गतिविधियाँ, एन.सी.सी., एन.एस.एस., सामाजिक सेवाएं, सभ्याचार गतिविधियां, खेल, ट्रेकिंग, राष्ट्रीय एकता, खूनदान, नशों के विरुद्ध जागरूकता, शैक्षिक योग्यता, बहादुरी के कारनामे, स्काउट्स एंड गाईडिंग और साहसी गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले नौजवानों में से उनकी मेरिट के अनुसार चयन करके यह अवॉर्ड दिया जाएगा।

युवा सेवा मंत्री ने चंडीगढ़ में युवा भवन ईमारत के नवीनीकरण और जीर्णोद्धार के लिए भी कहा है जिस पर करीब 3 करोड़ रुपए ख़र्च आएंगे। युवकों के लिए ‘सैंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के तौर पर बनाए जाने वाले इस युवा भवन का उद्देश्य नौजवानों के लिए सरकार की गतिविधियों, प्रोग्रामों को आगे बढ़ाना है। इसके अलावा युवक मेले करवाने के लिए भी कहा गया, जिसमें नौजवान बड़े स्तर पर हिस्सा लेंगे।

मीटिंग में खेल एवं युवा सेवा विभाग के प्रमुख सचिव राज कमल चौधरी, डायरैक्टर राजेश धीमान, डिप्टी डायरैक्टर डॉ. कमलजीत सिंह सिद्धू और सहायक डायरैक्टर रुपिन्दर कौर भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed