बसन्त विहार क्षेत्र मे दुकान में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण

देहरादून
*घटना को अंजाम देने वाले 02 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल हुआ बरामद।*
*थाना बसन्त विहार*
दिनांक 12-04-25 को श्री रविंद्र गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी मकान नंबर 14 लाइन नंबर 12 मोहित नगर द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी जीएमएस रोड पर स्थित दुकान पंजाब मार्बल से अज्ञात चोर द्वारा मार्बल्स को रखने वाले दो लोहे के स्टैंड चोरी कर लिए हैं, प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बसन्त विहार पर मु0अ0सं0: 74/25 धारा: 317(2)/324(4) का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 30-04-2025 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान शास्त्रीनगर खाला ढाल के पास से 02 अभियुक्तों 01: मोनू रावत पुत्र जयप्रकाश तथा 02: मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद साबिर को चोरी किये गये स्टैण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त मोनू का पूर्व में भी जेल जाना प्रकाश में आया है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- मोनू रावत पुत्र जयप्रकाश निवासी मानिक विहार कॉलोनी, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष
2- मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी एमडीडीए कॉलोनी, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 26 वर्ष
*बरामदगी:-*
01: चोरी किये गये लोहे के स्टैंड – 02
*पुलिस टीम :-*
(1)- अ0उ0नि0 गंभीर सिंह राणा
(2)- हे0कां0 जितेंद्र
(3)- का0 दीपक
(4)- का0 विपिन
(5)- का0 अनुज