बसंत विहार क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून

*चोरी की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*

 

*अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल व अन्य सामान हुआ बरामद*

 

*थाना बंसत विहार*

 

वादी श्री गोविंद सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय श्री गंगा सिंह रावत निवासी 25 भागीरथी पुरम, बसंत विहार द्वारा थाना बंसत विहार में प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से मोबाइल फ़ोन, पानी की मोटर तथा अन्य लोहे का सामान चोरी कर लिया है, जिस पर थाना बंसत विहार में मु0अ0सं0- 250 /24 धारा 305 (1) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

चोरी की घटना के अनावरण हेतु थाना बसंत विहार पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आने जाने वालो रास्तो पर लगे सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन किया गया तथा संधिक्त व्यक्तियों के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो से मुखबिर की सूचना की सूचना पर दिनांक 01 जनवरी 2025 को पुलिस टीम द्वारा हरबंस वाला टी स्टेट के पास चैकिंग के दौरान चोरी की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त रितेश पुत्र स्वर्गीय बाल किशन को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर संख्या यू0के0-07-4551 के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से चोरी की गई पानी की मोटर तथा मोबाइल बरामद हुए।

 

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने उक्त पानी की मोटर एवं मोबाइल तथा कुछ सरिया भागीरथी पुरम स्थित एक घर से चोरी किये थे, सरिया को उसके द्वारा बेच दिया गया। अभियुक्त से बरामद मोटर साइकिल को सीज किया गया।

 

*नाम पता अभियुक्त*

 

रितेश पुत्र स्व० बाल किशन निवासी आजाद कालोनी माजरा पटेल नगर उम्र 19 वर्ष

 

*बरामदगी :-*

 

1- पानी की मोटर

2- 01 मोबाइल फोन सैमसंग

3- मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर संख्या यू0के0-07- 4551

 

*पुलिस टीम :-*

 

(1) उ0नि0 विनय भट्ट

(2) का0 नीरज

(3) का0 मंदीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *