बंद घर में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनवारण

देहरादून
*घटना को अंजाम देने वाले जीजा-साले को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्तों के कब्जे घटना में चोरी की गई ज्वैलरी, अन्य सामान व घटना में प्रयुक्त कार को किया बरामद।*
*थाना रायवाला*
थाना रायवाला पर श्री विनय पुत्र अन्जू नि0 खैरीखुर्द श्यामपुर रायवाला द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में उनके घर का ताला तोडकर ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायवाला पर: मु0अ0सं0: 73/2025 धारा: 303(2),331(4)/317(2)/3(5) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध मंे आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। प्राप्त हुलिये की सहायता से सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से भी संदिग्धों की धरपकड के प्रयास किये गये। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 08-05-25 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तो को चोरी गये सामान व घटना में प्रयुक्त वाहन बलेनो कार संख्या: डीएल-08-सीएवी-8655 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे अपने एक अन्य साथी के साथ रात्री में रायवाला, ऋषिकेश तथा हरिद्वार आदि क्षेत्रो में कार से भम्रण करते है तथा मौहल्लो व कस्बो में अन्दर घूमकर बन्द पडे मकानो का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देने के उपरान्त अपनी कार से वापस बिजनौर चले जाते है। अभियुक्त मौहम्मद उस्मान की दिल्ली में बोरी/कट्टे सिलने की दुकान है तथा अभियुक्त मौहम्मद जुनैद, उस्मान का साला है तथा दिल्ली मे अपने जीजा के साथ दुकान में काम करता है। घटना में शामिल तथा फरार चल रहे एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- मोहम्मद उस्मान पुत्र मोहम्मद अहसान निवासी पीपला जागीर थाना नूरपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष,
2- मोहम्मद जुनैद पुत्र गुलजार निवासी फजलपुर ढाकी थाना हल्दौर बिजनौर उ0प्र0, उम्र 27 वर्ष
*बरामदगी:-*
1- घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी अनुमानित मूल्य लगभग 02 लाख रू0
2- बैंक की पासबुक – 01
3- घटना मे प्रयुक्त वाहन बलेनो कार नम्बर: डीएल-08-सीएवी-8655
*पुलिस टीम:-*
1- उ0नि0 आदित्य सैनी
2- उ0नि0 विनय शर्मा
3- का0 नन्दकिशोर
4- का0 हंसराज
5- का0 अनित
*एसओजी टीम:-*
1- नि0 मुकेश त्यागी (प्रभारी एस0ओ0जी0 )
2- उ0नि0 चिन्तामणी मैठाणी
3- का0 नवनीत
4- का0 मनोज
5- का0 सोनी कुमार
6- का0 शीशपाल