फकीर चंद का इस्तीफा,सुभाष नागपाल बने अध्यक्ष

प्रेम नगर/देहरादून

 

सम्मानित सूरज प्रकाश भाटिया एंव स्वर्ग आश्रम के संरक्षक कवल जीत सिंह आहूजा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव पुंज एंव किशोर लूथरा की उपस्थिति में जनहित हेतु मीटिंग की गयी

मीटिंग में स्वर्ग आश्रम के अध्यक्ष फकीर चंद ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि मेरे स्वास्थ्य ठीक ना रहने के कारण मैं पूरा समय नहीं दे पा रहा हू अतः मेरा इस्तीफा मंजूर किया जाए

 

सूरज प्रकाश भाटिया ने इस्तीफा को जनहित में मंजूर करते हुए बिरादरी से हाथ जोड़ कर निवेदन किया कि इस सेवा के लिए कोई काबिल एंव समय का पाबंद व्यक्ती दो

एक साथ एक आवाज में सभी ने सुभाष नागपाल का नाम प्रस्तावित किया

उपस्थित सभी जनों ने सुभाष नागपाल के नाम पर मोहर लगा कर सर्वसम्मति से सुभाष नागपाल को स्वर्ग आश्रम प्रेम नगर का मुख्य सेवाकर मनोनीत किया

व्यापार मंडल प्रेम नगर के अध्यक्ष राजेश भाटिया सहयोगी अमित भाटिया,मोहन सिंह खालसा, एडवोकेट उमेश चावला सभी ने सहमति से सुभाष नागपाल को माल्यार्पण कर स्वागत भी किया

जनहित की इस बैठक में सहयोग हेतु

विकी खन्ना,भूषण भाटिया,कीमत गुलाटी,महेश शर्मा,आशु मेहता,उदय दत्ता,अंकित शर्मा,सुरेश भाटिया,सभी उपस्थित रहे

बैठक की समाप्ति पर भूषण भाटिया ने सभी का धन्यवाद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *