प्रेमनगर मन्दिर में *एकता परिचय* सभा अयोजित
देहरादून/प्रेम नगर
बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रही बर्बरता, हिंदू महिलाओं का रेप एवं हत्या से आक्रोशित हिंदू समाज द्वारा श्री सनातन धर्म सभा मंदिर प्रेम नगर में आज एक धर्म सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सनातन धर्म मंदिर, गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा, आर्य समाज, निरंकारी समाज सहित महावीर सेवा समिति, धर्म जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद , व्यापार मंडल, महिला संकीर्तन मंडल स्त्री सत्संग सभा और समाज के अनेक धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में विश्व एवं बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने एक स्वर में इस विषय पर भारत सरकार को हस्तक्षेप करने की बात कही। मुख्य वक्ता श्री पवन शर्मा जी ने हिंदुओं को एक होने का मंत्र दिया और 10 दिसम्बर को आयोजित आक्रोश रैली में भाग लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मंदिर प्रधान श्री सुभाष माकिन, सचिव श्री के कॉल, गुरुद्वारा साहिब से बीबी जसवीर कौर, आर्य समाज से आचार्य पीयूष जी व सचिव श्री अजय त्यागी जी, निरंकारी समाज से श्री धीरज रावत जी ने अपने विचार प्रकट किए। इस धर्म सभा का सफल संयोजन एवं संचालन श्री गुलशन माकिन जी द्वारा किया गया।
इस धर्म सभा में महावीर सेवा समिति के अध्यक्ष रविंद्र माकिन, व्यापार मंडल अध्यक्ष भूषण भाटिया, अर्जुन कोहली, कांता चावला, पारुल विश्नोई, परविंदर कौर, अशोक आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों व महिलाओं ने उपस्थिति प्रदान की।