प्रेमनगर के दशहरा मैदान स्थित बैडमिंटन कोर्ट, समिति को सौंपें जाने हेतु आवारा पशुओं के रहन सहन हेतु भूमि की मांग को लेकर मुख्य अधिशासी अधिकारी, से विशेष मुलाकात - Punjab Times

प्रेमनगर के दशहरा मैदान स्थित बैडमिंटन कोर्ट, समिति को सौंपें जाने हेतु आवारा पशुओं के रहन सहन हेतु भूमि की मांग को लेकर मुख्य अधिशासी अधिकारी, से विशेष मुलाकात

Citizens for Clean and Green Ambiance द्वारा देहरादून कैण्ट बोर्ड की मुख्य अधिशासी अधिकारी सुश्री तनु जैन से प्रेमनगर के दशहरा मैदान के निकट विधायक निधि से बनाये गये बैडमिटन कोर्ट को समिति को सौंपे जाने हेतु तथा प्रेमनगर क्षेत्र में सड़कों पर आवारा घूमने वाले गोवंश पशुओं की देखरेख तथा रहन सहन हेतु कैण्ट बोर्ड द्वारा समिति को कुछ भूमि आवंटित किये जाने हेतु मुलाकात की और इस सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किया। मुख्य अधिशासी अधिकारी द्वारा समिति को एक सप्ताह के भीतर दोनों मुददों पर कार्यवाही कर समिति को सूचना प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

समिति के अध्यक्ष राम कपूर ने मुख्य अधिशासी अधिकारी, कैण्ट बोर्ड को अवगत कराया कि
पिछले वर्ष उक्त बैडमिंटन कोर्ट विधायक निधि से तैयार हो चुका है, जिसमें 68 लाख रुपये खर्च हुए है और इसका तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा लोकार्पण भी किया जा चुका है परन्तु अभी तक उक्त कोर्ट जस की तस हालात में है और इसके बाहर कूड़े का अंबार लगा रहता है। समिति द्वारा मुख्य अधिशासी अधिकारी को उक्त बैडमिंटन कोर्ट को स्वयं चलाने अथवा समिति Citizens for
Clean and Green Ambiance को सौंपे जाने हेतु निवेदन किया गया ताकि स्थानीय निवासियों तथा बच्चों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ साथ समिति के अध्यक्ष राम कपूर ने यह भी बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र में आवारा गोवंशों की भरमार हो रखी है, जो आये दिन किसी ना किसी दुर्घटना के शिकार होते है या किसी दुर्घटना को अंजाम देते है। इन आवारा गोवंश पशुओं की रक्षा, खानपान तथा रहन सहन की व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी यदि कैण्ट बोर्ड द्वारा कुछ भूमि समिति को इस कार्य हेतु प्रदान कर दी जाये।

मुख्य अधिशासी अधिकारी, कैण्ट बोर्ड से मुलाकात किये जाने के अवसर पर Citizens for Clean and Green Ambiance समिति के अध्यक्ष तथा संस्थापक राम कपूर, उपाध्यक्ष अमर सिंह, अमरनाथ कुमार, शम्भू शुक्ला, आलोक आहूजा, आर०के० हाण्डा तथा राजेश बाली मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed