पिंगलवाड़ा शाखा पलसौरा का स्थापना दिवस मनाया गया - Punjab Times

पिंगलवाड़ा शाखा पलसौरा का स्थापना दिवस मनाया गया

पंजाब

रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने 29 यूनिट रक्तदान किया

 

चंडीगढ़

ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा चैरिटेबल सोसायटी श्री अमृतसर के अध्यक्ष एवं पद्म भूषण विजेता डा. इंदरजीत कौर के नेतृत्व में पिंगलवाड़ा शाखा ग्राम पलसौरा, सेक्टर 56 चंडीगढ़ का स्थापना दिवस दो दिनों तक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन जतिंदर सिंह औलख सेवानिवृत्त एडीजीपी पंजाब द्वारा किया गया जिसमें कुल 29 इकाइयाँ रक्त एकत्रित हुआ। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन डॉ. इंदरजीत कौर ने किया जिसमें बड़ी संख्या में बाहर के लोगों ने भी मुफ्त मेडिकल सेवाएं प्राप्त की।

 

दूसरे दिन गुरमति कार्यक्रम के दौरान श्री सहज पाठ का भोग डाला गया। इस अवसर पर जितेंदर सिंह के नेतृत्व में पिंगलवाड़ा के बच्चों द्वारा रसभिन्ना रूहानी कीर्तन किया गया। गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के जत्थे के इलावा इस्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा सिमरनसर साहिब गांव पलसौरा द्वारा भी शबद गायन किया गया।

 

इस अवसर पर पिंगलवाड़ा के मुख्य सेवादार डॉ. इंदरजीत कौर ने कहा कि सात दशकों से अधिक समय से निस्वार्थ जनसेवा के लिए समर्पित ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा चैरिटेबल सोसाइटी, अमृतसर अपने प्रयासों से बेघर और बेसहारा व्यक्तियों को आश्रय प्रदान कर रही है। शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांगों की मदद करना और गरीबों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है।

 

इस अवसर पर डॉ. इंदरजीत कौर ने पहुंचे हुए शख्सियतों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जिसमें डा. प्यारे लाल गर्ग, प्रख्यात पत्रकार एसपी सिंह, एडवोकेट अमर सिंह चहल, जितिंदर सिंह औलख सेवानिवृत्त एडीजीपी पंजाब, गुरविंदर सिंह औलख, कर्नल दर्शन सिंह बावा प्रशासक, डा. जगदीपक सिंह उपाध्यक्ष पिंगलवाड़ा, तिलक राज महाप्रबंधक, मुख्तियार सिंह गुराया मानद सचिव, मास्टर राजबीर सिंह सदस्य, परमिंदर सिंह भट्टी सहायक प्रशासक, सुरिंदर कौर भट्टी, योगेश सूरी, रविंदर कौर शाखा प्रभारी पल्सौरा, निर्मल सिंह, प्रकाश चंद जैन, गुलशन रंजन और हरपाल सिंह, दोनों चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. संजीव कंबोज उधम एनजीओ, हरीश चंद्र गुलाटी और अन्य हस्तियां भी मौजूद रहीं। इस मौके पर पिंगलवाड़ा के मरीजों ने वेस्ट सामग्री से बनाये सामान की प्रदर्शनी भी लगाई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed