नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक और प्रहार

देहरादून
*मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 01 नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में।*
*अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 46 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद*
*अभियुक्त पहाड़ी जनपदों से अवैध चरस लाकर देहरादून में कर रहा था सप्लाई*
*थाना सहसपुर*
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* की परिकल्पना को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा नशे की गिरफ्त में आये लोगों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोडने के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिसके क्रम में थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत नशा करने वाले व नशा बेचने वाले तस्करों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु टीम गठित की गयी है। पुलिस टीम को स्थानीय मुखबिर के जरिये जानकारी मिली कि एक नशा तस्कर पहाडी क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध चरस देहरादून व आस पास के क्षेत्रों में सप्लाई करने देहरादून आ रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्धारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए दिनांक 28-03-2025 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शंकरपुर स्थित मंदिर के पास से अभियुक्त राकेश दास पुत्र श्री रामदास निवासी ग्राम झिमराड़ी थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष को रोककर चैक किया गया तो अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 46 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 – 68/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बरामद चरस को उत्तरकाशी से लाया था, जिसे वह देहरादून व उसके आसपास के क्षेत्र में नशे के आदि व्यक्तियों को बेचने की फिराक में था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
राकेश दास पुत्र रामदास नि0- ग्राम झिमराड़ी, बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी, उम्र 38 वर्ष
*बरामदगी:-*
01 किलो 46 ग्राम अवैध चरस
*पुलिस टीम :-*
1- निरी० शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी थाना सहसपुर
2- व0उ0नि0 विकास रावत, थाना सहसपुर
3- हे0का0 जितेंद्र कुमार
4- का0 नरेश पंत