नशा उन्मूलन हेतु हर वर्ग को जागरूक करती दून पुलिस

देहरादून

 

*जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस द्वारा नशे की बढती प्रवृत्ति को समाप्त करने हेतु युवा वर्ग/छात्र – छात्राओ को नशे के प्रति किया जा रहा जागरूक*

 

*अभियान के दौरान थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय विद्यालय पण्डितवाडी में दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला।*

 

*छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने तथा नशे के विरुद्ध अभियान में अपना सहयोग प्रदान करने के लिये किया प्रेरित।*

 

*थाना कैण्ट*

 

मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग फ्री देवभूमि: 2025″* के विजन को साकार करने हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के निर्देशों पर समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।

 

उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक: 01-02-25 को कैंट पुलिस द्वारा पण्डितवाडी क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय एफ0आर0आई0 में छात्र/छात्राओं के बीच जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित छात्र/छात्राओं तथा अभिभावकगणों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें नशे की प्रवृत्ति से बचने हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही उपस्थित समस्त छात्र/छात्राओं तथा अध्यापकगणों से अपने आस पास व परिचितों को नशा छोडकर समाज के विकास मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

 

गोष्ठी के दौरान छात्र/छात्राओं तथा अध्यापकगणों द्वारा नशा उन्मूलन के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्नों का जवाब देते हुए पुलिस द्वारा उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया गया। इसके उपरान्त उपस्थित छात्र/छात्राओं/अध्यापकगणों से उनके आस-पास नशा बेचने वाले लोगों की जानकारी साझा करने के लिए स्थानीय थाना पुलिस व देहरादून ए0एन0टी0एफ0 टीम के नम्बर उपलब्ध कराये गये। दून पुलिस द्वारा नशा उन्मूलन के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए स्कूल प्रशासन द्वारा दून पुलिस की प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed