दुकान से हीटर चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 15 हजार रू0 मूल्य का हीटर हुआ बरामद
देहरादून
दुकान से हीटर चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 15 हजार रू0 मूल्य का हीटर हुआ बरामद,
*गिरफ्तार अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट सहित दर्ज है कई अभियोग, पूर्व में भी जा चुका है जेल,*
*थाना बसंत विहार*
दिनांक 15 जनवरी 25 को वादी श्री गगनदीप सिंह पुत्र श्री कुलदीप सिंह, निवासी मकान नंबर 397 लाइन नंबर 13 मोहित नगर वसंत विहार द्वारा थाना बसंतविहार पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी बल्लीवाला चौक स्थित दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा हीटर चोरी कर लिया गया है । प्राप्त तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 9/25 धारा 305 (ए) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष बसंत विहार द्वारा पुलिस टीम गठित कर घटनास्थल का निरीक्षक किया गया तथा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, पुलिस द्वारा किये प्रयासो से दिनांक 16 जनवरी 24 को मुखबिर की सूचना पर हरबंसवाला टी स्टेट खंडहर के पास से चोरी की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त वसीम पुत्र नसीम निवासी 301 मुस्लिम बस्ती कांवली गांव शास्त्रीनगर को चोरी किये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट सहित कई अभियोग पंजीकृत है।
*नाम/पता अभियुक्त*
वसीम पुत्र नसीम निवासी 301 मुस्लिम बस्ती कांवली गांव शास्त्रीनगर उम्र 25 वर्ष
*बरामदगी*
हैवल्स हीटर= 01(कीमती = रू0 15,000/)
*अपराधिक इतिहास*
(1) मुकदमा अपराध संख्या 132/09 धारा 41/109 सीआरपीसी
(2) मुकदमा अपराध संख्या 40/ 10 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
(3) मुकदमा अपराध संख्या 12 /23 धारा 254 आर्म्स एक्ट
(4) मुकदमा अपराध संख्या 9/25 धारा 305(।)/ 317(2)/3(5) बीएनएस
*पुलिस टीम*
(1) अ0उ0नि0 विनय भट्ट
(2) का. अनुज
(3) का. मंदीप