डीएम हुए सख्त; लार्वी साइडल टैंकर की संख्या हुई चौगुनी

डीएम ने दिए थे सख्त निर्देश संख्या लार्वी साईडल टैंक संख्या 05 से बढाकर करें 20
100 मैन्यूवल मशीनों द्वारा की जा रही है फॉगिंग
डेंगू पर करें सटीकवार, छिड़काव के साथ ही, घर-घर सर्वे
Dehradun
जिलाधिकारी ने नगर निगम को लार्विसाइड 05 टैंकरों की संख्या बढ़ाकर 20 करने के निर्देश भी दिए। जिस पर नगर निगम ने लार्विसाइडल वाहनों की संख्या 05 से बढाकर 20 कर दी है। डीएने ने निर्देश दिए थे कि प्रत्येक 10 वार्ड के लिए एक डेडिकेटेड लार्विसाइड टैंकर तैनात रहे। इसके लिए निगम को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाएगा। सभी वार्डाे में नियमित स्वच्छता, जलभराव रोकने, लार्विसाइडल एवं फॉगिंग से कैमिकल छिड़काव हेतु पूरा प्लान तैयार करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जलभराव रोकने के लिए स्पष्ट गाइडलाइन जारी करें। जलभराव, गंदगी और डेंगू का लार्वा पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में मैनपावर और मशीनरी लगाते हुए रिसपना व विदांल नदी के तटों सहित शहर के सभी छोड़े बडे नाले व ड्रेन की 15 मई तक प्रत्येक दशा में साफ-सफाई का काम पूर्ण किया जाए। डेंगू के हॉट स्पॉट एरिया पर विशेष फोकस करें। सभी क्षेत्रों में लार्विसाइडल टैंकर से केमिकल का छिडकाव करते हुए डेंगू मच्छर को लार्वा अवस्था में ही नष्ट किया जाए। प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से फॉगिंग के निर्देशं।
—0—