जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
देहरादून ….. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी रिटर्निंग अध्किाारियों को पीडीएमएस एवं एनकोर प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण के साथ ही सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समन्वय बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टियों की रवानगी, सामग्री वितरण एवं मतदान के दौरान की जाने वाली रिर्पोर्टिंग के साथ ही मतदान सम्पन्न कराकर पंहुचने वाली टीमों से सामान प्राप्त करने की प्रक्रिया आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में रिटर्निंग अधिकारी रायपुर मनीष कुमार, रिटर्निंग अधिकारी मसूरी नरेश दुर्गापाल, रिटर्निंग अधिकारी राजपुर रजाआबास, मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय रोमिल चैधरी, सयुंक्त मजिस्ट्रेट आकांशा वर्मा, रिटर्निंग अधिकारी चकराता सौरभ असवाल, विकासनगर विनोद कुमार, ऋषिकेश अपूर्वा पाण्डे, डोईवाला युक्ता मिश्रा, सहसुपर लतिका सिंह, धर्मपुर आर.के. तिवारी, तथा विधानसभा कैंट के एआरओ, उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।