जागरूकता रैली भव्य स्वागत
संत निरंकारी भवन प्रेम नगर एवं सत्संग चैरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली के सहयोग से आज प्रेम नगर में एक जन जागरूकता रैली निकाली गई |रैली भवन से आरंभ होकर प्रेम नगर के मुख्य बाजार से होती हुई दोबारा भवन में पहुंची समस्त प्रेम नगर वासियों ने जागरूकता रैली का अपने अपने ढंग से भव्य स्वागत किया रैली में ब्लड डोनेशन एवं डेंगू से बचाव के बारे में बी बताया गया रक्तदान महादान के नारों से समस्त प्रेम नगर गूंज उठा | जागरूकता रैली का मुख्य बाजार में विधायक प्रतिनिधि विक्की खन्ना एवं व्यापार मंडल प्रेम नगर मीडिया प्रभारी मोहन सिंह खालसा द्वारा पुष्प भेंट कर आभार एवं स्वागत किया गया
रैली को सफल बनाने में संग्राम सिंह पुंडीर एवं डॉ सुरेंद्र सिंह आनंद साजन का विशेष सहयोग रह