चिकित्सा शिविर में निशुल्क परामर्श और दबाए मिलने से मरीजों को मिली राहत - Punjab Times

चिकित्सा शिविर में निशुल्क परामर्श और दबाए मिलने से मरीजों को मिली राहत

आगरा। देश के जाने-माने न्यूरो फिजीशियन डॉ नरेश शर्मा का सेवाभाव अब रंग लाने लगा है। उनके निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निशुल्क परामर्श के साथ-साथ दवाइयां भी मिल रही हैं। इसी क्रम में देश के जाने माने न्यूरो फिजीशियन डॉ नरेश शर्मा ने महीने के तीसरे गुरुवार को फतेहाबाद की गोपी वाटिका में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर सैकड़ों मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श और उपचार के साथ निशुल्क दवाएं भी प्रदान कीं। जन सेवा को समर्पित सामाजिक संस्था पंडित विपतीराम समाज सेवा एवं कल्याण समिति की ओर से निराश्रित असहाय और गरीबों को सर्द मौसम में गर्म वस्त्रों का भी वितरण किया गया। परामर्श के साथ निशुल्क दवाएं प्राप्त कर सैकड़ों मरीजों ने राहत की सांस लेते हुए डॉ नरेश शर्मा का आभार व्यक्त किया।

इन बीमारियों का हुआ उपचार
निशुल्क चिकित्सा शिविर में न्यूरो से संबंधित बीमारियां जैसे जटिल सिरदर्द, मिर्गी दौरा आना, स्ट्रोक, लकवा चेहरा टेढ़ा होना, हाथ पैरों में सुन्नपन या झनझनाहट, शरीर में कंपन, टिनटिस, पार्किंसन, नींद की समस्या, दिमाग में कीड़े की गांठ, मस्तिष्क एवं नसों से संबंधित समस्याओं का उपचार किया गया।

सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर डॉ नरेश शर्मा 101 गरीब कन्याओं की कराएँगे शादी

निःशुल्क कैंप के दौरान डॉ0 नरेश शर्मा ने कहा कि वह जल्द ही समाज के गरीब लोगों की बेटियों के लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करेंगे।सामूहिक विवाह समारोह में 101 गरीब कन्याओं का विवाह कराया जायेगा। उन्होंने कहा कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है। इसी सोच के साथ सर्व समाज की गरीब कन्याओं के विवाह के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।

सामाजिक संस्था की अध्यक्षा अरुणा कुमारी ने बताया कि संस्था का प्रयास है कि उपचार के अभाव में किसी भी व्यक्ति की जान ना जाए। इस मौके पर उन्होंने कहा सिर्फ चिकित्सा परामर्श ही नहीं बल्कि हमारी समिति के माध्यम से गरीब असहाय और बेसहारा लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं फिर चाहे वह गर्म वस्त्रों का वितरण हो या फिर किसी गरीब कन्या का विवाह, हर प्रकार की सेवा कार्य में समिति आगे बढ़कर काम कर रही है।

समिति के सचिव एडवोकेट हृदेश कुमार ने कहा कि समिति के माध्यम से सिर्फ निशुल्क चिकित्सा शिविर ही नहीं बल्कि जरूरतमंदों की हर प्रकार से सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।

सामाजिक कार्यों में भी निभा रहे हैं सहभागिता

जाने-माने न्यूरो फिजीशियन डॉ नरेश शर्मा चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ सामाजिक सेवा कार्यों में भी आगे आकर लोगों का सहयोग कर रहे हैं। उनके द्वारा क्षेत्र के गरीब असहाय बुजुर्ग और विकलांग लोगों को भोजन कपड़ा के साथ उनके परिवार की बेटी की शादी के लिए भी आर्थिक सहायता दी जा रही है।

शिविर में इनकी रही सहभागिता
फतेहाबाद में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में सामाजिक संस्था पंडित विपतीराम समाज सेवा एवं कल्याण समिति की अध्यक्ष अरुणा कुमारी, उपाध्यक्ष श्री प्रकाश पांडे, सचिव हृदेश कुमार एडवोकेट, शुभम, सचिन, विकास, अजीत के साथ क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed