गढ़ी कैंट में हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल एवं टाउन हॉल मसूरी की एसओपी तैयार करने को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ली बैठक

*वृहद जनहित को देखते हुए हो कम्युनिटी हॉल का संचालन: गणेश जोशी*
देहरादून
देहरादून के गढ़ी कैंट में नवनिर्मित हरबंस कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल के संचालन के लिए एसओपी तैयार किये जाने सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह कम्युनिटी हॉल जनता के लिए बनाया गया है और इसका उपयोग जनहित को देखते हुए सामान्य दरों पर तय किया जाए।
सोमवार को देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित शासकीय आवास में हुई बैठक के दौरान काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कम्युनिटी हॉल के लिए एक कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए, जिसमें मसूरी एवं कैंट दोनों विधानसभाओं के विधायक, एमडीडीए से सचिव एवं अधिशासी अभियंता, छावनी परिषद से मुख्य अधिशासी अधिकारी, सेना की ओर से एसएसओ अथवा स्टेशन कमाण्डर के प्रतिनिधि प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस मौके पर मंत्री जोशी ने मसूरी टाउन हॉल के संचालन हेतु भी एसओपी तैयार करने और इसे भी न्यूनतम शुल्क पर संचालित करने को कहा। बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने निर्देश दिए कि कम्युनिटी हॉल के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए और इसे आम जनता के लिए न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराया जाए।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह कम्युनिटी हॉल आम जनता की सुविधा के लिए बनाया गया है। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के लोग सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक आयोजनों के लिए इसे सहजता से उपयोग कर सकें। हम इसे इस तरह संचालित करना चाहते हैं कि हर वर्ग, विशेषकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोग बिना किसी आर्थिक बोझ के इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि यह हॉल क्षेत्र की जनता को समर्पित है और इसकी व्यवस्थाएं भी जनहित को ध्यान में रखते हुए तय की जा रही हैं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत मसूरी में सैनिक विश्रामगृह निर्माण के लिए शीघ्र भूमि का चयन करने के भी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं ईओ को निर्देशित किया।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, सीईओ कैंट बोर्ड हरेंद्र सिंह, सेना से एसएसओ ले0 कर्नल अनिल घोरशी, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेनि) यूएस रावत, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।