खेल मंथन* एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन - Punjab Times

खेल मंथन* एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बारां ,   अदानी पॉवर प्लांट कवाई में  *खेल मंथन* एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अटरू, अदानी पॉवर लिमिटेड एवं अदानी फाउंडेशन कवाई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया । कार्यशाला में अटरू ब्लॉक के समस्त शारिरिक शिक्षक एवं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का सम्मान किया साथ ही  खेलों में भविष्य और कैरियर निर्माण पर परिचर्चा का आयोजन किया।
अदानी फाउंडेशन के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी जयदीप चारण ने बताया कि कार्यशाला का शुभारंभ शिक्षा विभाग के सीडीओ, बारां रनबीर सिंह, सीबीइओ, अटरू गंगाप्रसाद मीना, मीनाक्षी मैडम,  अदानी प्लांट के स्टेशन हेड प्रमोद सक्सेना, मेन्टेन्स हेड कर्मवीर सिंह, एच आर हेड दीपक शर्मा, एव अदानी फाउंडेशन हैड गोपाल सिंह देवडा  के  द्वारा किया गया । कार्यशाला में अटरु ब्लॉक के 55 शारिरिक शिक्षक व 98 राज्यस्तरीय व राष्ट्रस्तरीय चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया।
खेल मंथन कार्यशाला मे  सीडीओ बारां रनबीर सिंह, अटरू सीबीइओ गंगाप्रसाद मीना ने कार्यशाल विषय पर अपने विचार व्यक्त किये एव अडानी फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकार, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, खेलों को बढ़ावा देने के कार्यों की सराहना  की।
अदानी प्लांट के स्टेशन हेड प्रमोद सक्सेना, मेन्टेन्स हेड कर्मवीर सिंह,एच आर हेड दीपक शर्मा, ट्रेनिंग विभाग के आनंद शंकर ने अपने उदबोधन में खेलो के प्रति बढ़ती रुचि व उपलब्ध अवसरों की चर्चा के एव अडानी फाउंडेशन के साथ हर कदम साथ  निभाने के लिए शिक्षा विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप  सुनील शर्मा ने विस्तृत रूप से खेल एवं खेल में संभावनाओ पर प्रकाश डालते हुए सभी को अभिप्रेरित किया।
सभी प्रतिभागियों को अदानी फाउंडेशन द्वारा बैग एव टीशर्ट प्रदान की गयी।
शारिरिक शिक्षक मोतीलाल एव अन्य सभी शिक्षकों ने कार्यशाला की सराहना की साथ ही राज्यस्तरिय चयनित खिलाड़ियों ने इस कार्यशाला को उनके भविष्य निर्माण के अवसर के रूप में आत्मसात किया।
शिक्षा विभाग की ओर से सीडीओ  रणबीर सिंह एवं गंगाप्रसाद मीना ने कार्यशाला के सफल आयोजन व खेलों प्रति जागरूकता के लिए अडानी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
सीएसआर हेड गोपाल देवड़ा ने सभी अतिथियों व प्रतिभागी शारिरिक शिक्षक व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया व कार्यशाला को सफल बनाने वाले सभी प्रत्यक्ष एव परोक्ष साथियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम  में अदानी फाउंडेशन के दीपक, मनीष, रामचरण, विवेक, वसीम, शशिकांत, गोरांग एवं हरिचरण ने सहयोग प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed