कोविड वैक्सीनेशन मेला मनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
देहरादून ……कोविड वैक्सीनेशन मेला मनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जनपद में टीकाकरण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने हेतु जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 के साथ समन्वय कर अभिनव प्रयोग पर मंथन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा टीकाकरण बढाये जाने हेतु जनपद के मुख्य बाजारों, शाॅपिंग माल्स में मोबाईल टीमों के माध्यम से टीकाकरण करवाया जाए तथा अधिक से अधिक व्यक्तियों जिनका अभी टीकाकरण नहीं हो पाया है उनको टीकाकरण करने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की टीकाकरण की दूसरी डोज लगनी है के लिए भी विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण करवाया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित ना रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी लि0 से समन्वय करते हुए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए ताकि जनपद में 18 अक्टूबर 2021 से 02 नवम्बर तक मनाये जाने वाले वैक्सीनेशन मेला में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करवाया जाए, इसके लिए विभिन्न माध्ययों से प्रचार-प्रसार भी किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार (आईएएस), अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ शिव प्रसाद बरनवाल, अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/अपर मुख्य अधिकारी स्मार्ट सिटी के.के मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मनोज कुमार उप्रेती, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ दिनेश चैहान, सर्विलांस अधिकारी डाॅ राजीव दीक्षित, स्मार्ट सिटी लि0 के वित्त निंयत्रक अभिषेक आनंद एवं एजीएम जे.एस चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।