कन्ट्रोलरूम का स्थलीय निरीक्षण किया।  - Punjab Times

कन्ट्रोलरूम का स्थलीय निरीक्षण किया। 

देहरादून ….भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक दिलीप कुमार एवं नवनीत मनोहर द्वारा आज मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में अवस्थित व्यय अनुवीक्षण कक्ष, व्यय अनुवीक्षण कन्ट्रोलरूम के साथ ही आपदा परिचालन केन्द्र में बनाए गए निर्वाचन कन्ट्रोलरूम का स्थलीय निरीक्षण किया।

व्यय अनुवीक्षण कन्ट्रोलरूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित कार्मिकों से निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियों एवं राजनैतिक पार्टी द्वारा किये जा रहे व्यय की माॅनिटिरिंग आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। व्यय अनुवीक्षण कन्ट्रोलरूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राप्त हो रही शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा शिकायतों को अंकन विधानसभावार करने के निर्देश दिए। इस मुख्य निर्वाचन अधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय रोमिल चैधरी ने अवगत कराया कि वर्तमान नामांकन की प्रक्रिया गतिमान है व्यय अनुवीक्षण टीम द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।

इसके पश्चात प्रेक्षक दिलीप कुमार एवं नवनीत मनोहर ने निर्वाचन कन्ट्रोलरूम का निरीक्षण किया प्राप्त होने वाली शिकायतों/सूचनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की इस पर नगर मजिस्टेªट कुश्म चैहान ने बताया किया निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतें/समस्याएं प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है यदि शिकायत अन्य निर्वाचन से जुड़ी अन्य गतिविधियों की है तो सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को प्रेषित की जा रही है। उन्होंने जिला सम्पर्क केन्द्र (डीसीसी) का निरीक्षण किया तथा 1950 पर प्राप्त होने वाली समस्याओं के बारे जानकारी ली इस पर नगर मजिस्टेªट ने अवगत कराया कि अब तक आनलाईन माध्यम से 1042 शिकायतें/समस्याएं प्राप्त हुई हैं जिनका निस्तारण किया जा चुका है। इस दौरान उन्होंने डीसी में बनाई गई पंजिका भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभावार नियुक्त लेखा प्रभारी से संवाद किया। उड़न दस्ता, स्थैटिक टीम के बारे में जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय रोमिल चैधरी, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान, वित्त नियंत्रक/ सहनोडल निर्वाचन व्यय/ वित्त नियंत्रक आबकारी सुनील कुमार रतूड़ी, उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता, लेखाकार भरत नेगी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपशिखा रावत, कोषागार से राज किशोर सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed